हाय..... आपके पायल की एक अदा ठहरी, यहाँ जान पे बन आई है,
ज़रा आहिस्ता चलिए हूजूर, वैसे भी आपका ही तो ये दिल शैदाई है...-
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए ,..
.अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे .-
नजरों के तीर काजल कब तक सहे,
हीर की पीर पागल कब तक सहे।
हर रिश्ते की एक उम्र होती है,
पानी का बोझ बादल कब तक सहे।
टूटकर बिखर जायगी एक दिन,
ये वहशी निगाह पायल कब तक सहे।
चुल्लू भर पानी भी काफी होता है,
पाप के गोते गंगाजल कब तक सहे।
मासूम चराग को ओट भी है नापसंद,
कातिल हवा का दखल कब तक सहे।-
हाय पायल मेरी, जब भी छनके
सजना तेरी, यादें हैं धड़कें
मितवा मेरा, फिर तुझ को पुकारे
आजा सजन अब, रहा ना जावे
पायल मेरी, है बड़ी निगोड़ी
दिल को मेरे, यह चोरी चोरी
तेरी याद दिलावे, आ जा
आ जा साजन, आ जा
दिल यह पुकारे, आ जा 🎸🎶
इस के घूँघरू, बँधे हैं सजना
संग में तेरी, जो प्रीत की डोरी
होले होले, दिल मेरा डोले
पायल मेरी, जब यह बोले
संदेशा तेरा, यह मुझ को सुनावे
दिल में मेरे, यह आस लगावे
साजन अब तू, है क्यों तड़पावे, आ जा
आ जा साजन, आ जा
दिल यह पुकारे, आ जा 🎸🎶
झूँमू गाऊँ, मैं दुल्हन सज जाऊँ
पिया तेरी मैं, बाहों में रम जाऊँ, आ जा
आ जा साजन, आ जा
दिल यह पुकारे, आ जा 🎸🎶-
छम-छम' करती पायल तेरी,
कानों में, मधुर रस घोल गई,
वैसे, तू तो राधे, कुछ भी न बोली,
झाँझर तेरी 'राज दुलारे' बोल गई...-
इश्क़ नहीं छुपता छुपाने से ...
पायल की तरह ,
आवाज़ आही जाती है ..!!!-
Paayal ko rokun toh
Kangna shor machata hai
Kaise byan karu
Unka ishq kuch is kadar mujhpe chhaya hai!!-
Youn To chhuta nahi
mai pair kisi ke...
Bas sawaal teri "Paayal"
baandhne ka na ho ❤️😍
-