Dear Government,
Please Put A BAN On Uploading More Than 4 Stories On WhatsApp 🥺-
कोड़े बरसा कर उस बेजुबां की जान लेनी पड़ती है,,
जिसे अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार करता है..
नेताओं की लंबी जुबां..
उस किसान को अनाज से भरनी पड़ती है
कलेजे पे पत्थर रख, कलेजे का व्यापार करता है-
कोरोना को है जंग में गर हराना,
सरकार से होगा कंधा मिलाना।
मंदिर मस्जिद सब घर को ही मानो,
पूजा इबादत को बाहर क्यों जाना ।
सुनें देशवासी यही आरजू है,
कुछ दिन घरों में यूं ही बिताना।
जीवन को कुछ दिन अकेला बना दो,
महंगी पड़ेगी यारी निभाना ।
मगर जो हैं मुस्तैद इस आपदा में,
एहसान उनके न यों भूल जाना।
मनोबल ना उनका गिरे इस घड़ी में,
दीए जलाकर के हिम्मत बढ़ाना,
जरूरी है घर में दीपक जलाना।।
इन्द्रेश यादव-
दिल संक्रमित हुए जा रहा तुम्हारी
मूहब्बत की वायरस के जद में आ के
इलाज़ संभव नहीं ईस दौर ऐ जहां में
एक तेरा मेरा होने के सिवाय ।।
कैप्शन जरूर पढ़ें 👇👇👇👇-
RELIGION TO ME IS
DEVOTION TO WORK AND
DEVOTEDLY WORKING IS
BEING RELIGIOUS
- Narendra Modi-
लहराता हर भारतवासी का पगड़ी ,जब सजता भारत मां का आंचल है ,
हवा हमें भी शीतल करता ,जब खुले आसमां की गोद में झूमता हमारा तिरंगा है ,
आंखें तो नम होती पर गर्व से दिल भी भर
आता है ,
जब देश की मान और सम्मान के लिए ,फक्र से सिर कटाता , लहू की धाराओं में बहता ,अमर होता अपना कोई जवान है ,
गर्व हम उस देश के वासी हैं जहां संस्कृति हमारी धरोहर है तो भाईचारा प्रेम ,
इस मिट्टी में पली है झांसी की रानी व वीर छत्रपति शिवा मराठा की रणभूमि का खेल ,
यहां सुगंधित होता है, सत्य अहिंसा और स्वदेशी तो कहीं सुभाष चंद्र बोस की समर्पण गाथा भी ,
जी हां लहराता हर भारतवासी का पगड़ी ,
जब सजता भारत मां का आंचल है ,......।।।💓🇮🇳💓
-
Jidhar se Aaye ho udhar kiu nahi jaate..
Tum laut kar Apne Ghar kiu nahi jaate..
Acche Din Aa gaye Sabhi k sab kah rhe.
Phir waapis Gujraat Laut kiu nahi jaate.
Phir wohi faqiri wale din suhane honge
Le kar ketli chai chai chillane kiu nahi jaate.
Tumse hoga dobara tum kar sakte ho.
Apne Kaam par wapis lout kiu nhi jaate.
Jidhar se Aaye ho udhar kiu nahi jaate..-