QUOTES ON #NATIONFIRST

#nationfirst quotes

Trending | Latest
15 AUG 2018 AT 8:17

"Independence day" and "Republic day"
should not be the only days
where we should talk about the Nation.


Instead, for rest of the days we should work in the national interest and celebrate our contribution towards nation on these two days.

-


26 JAN 2018 AT 19:58

Unlock your phone,
Go to gallery
⬇️
WhatsApp images.

You will notice a flood of patriotism.

I wish and hope the same level of patriotism my countrymen displays towards the nation through out the year.

Happy Republic Day!!!

-


22 MAY 2020 AT 17:34

हूँ हिमालय सा खड़ा मैं किये मस्तक नभ ओर !!
हराकर निशा को अनथक दीपो से लाऊंगा भोर !!

-


18 JUN 2020 AT 23:29


हूँ तत्पर हर सेवा के लिये,
मै एक वीर जवान हूँ।
मातृभूमि की अस्मिता पर मिटता,
कतरा कतरा बलिदान हूँ।
हूँ चट्टान सा खडा सरहद पर,
चमकती दोधारी तलवार हूँ।
हर रोज आग मे तपकर बनता,
दुश्मन की मौत का हथियार हूँ।
मै रक्षक भारत माँ का,
हर जुबां पे बसता नाम हूँ।
जो बरसूं आग का गोला बनकर,
मै ऐसा कोहराम हूँ।

-


28 AUG 2017 AT 19:57

After HARYANA event one
thing is CRYSTAL CLEAR that..

DIGITAL INDIA!
MAKE in INDIA!
SARV siksha abhiyan (Education for all)
SWACH Bharat abhiyan (Clean India)
BETI bachao beti padhao (Save and educate daughters)

All such great initiatives will not produce the desired results until the citizens of this beutiful country will not become morally responsible.

I wish if we can remove
ABCD.....
1234.....
Blah blah blah....

From primary education system and inculcate only much required moral and physical education so that we can lay a strong foundation of a disciplined dream country with morally & physically more strong & responsible citizen's.

-


2 AUG 2021 AT 20:41

तोहमते लगा कर यूँ परियों को ना दफ़नाना,
अक़्सर रौशन हुई है बेटियाँ तंग क़बीलों से!

-


16 JUN 2020 AT 23:25

ये जो मातृभूमि के लिये कुछ कर गुजरने की शक्ति है
🇮🇳 हाँ मेरे दोस्त यही तो देशभक्ति है। 🇮🇳

-


6 MAY 2020 AT 23:05

अगर मैं ख़ुद को प्रधानमंत्री बताता हुँ,
इस बात को कोई नही मानेगा,
क्यूं की मैं गलत बोल रहा हूँ..

वैसे ही अगर कोई आतंकी ग़ैर-इस्लामिक काम करते हुए
ख़ुद को इस्लामिक बताता है,
तो उसको क्यूँ इस्लामिक मान लिया जाता है??


ख़ैर मुल्क की हिफाज़त करते हुए शहीद हुए जवानो को मैं सलाम पेश करता हूं 🇮🇳🇮🇳🙏🙏

और नापाक धर्म विरोधी, मानव विरोधी आतंकीयो पे बेशुमार लानत भेजता हुँ !!

-


7 AUG 2021 AT 19:49

जल के तुम्हारे दामन से निकले ख़ुशबू,
तुम्हें आग ऐसे है लगाना, परवाज़ कर।

-


15 AUG 2022 AT 7:52

जहाँ हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, हर कोई है भाई-भाई,
हाँ, ऐसा महान भारत देश है मेरा...
जहाँ हर घर मे खुशियाँ और हर कदम पर है हरियाली छाई,
हाँ, ऐसा महान भारत देश है मेरा...
जहाँ किसी भाई की कभी सुनी नहीं रहे कलाई, चाहे हो वो दलित, ब्राह्मण, या फिर कसाई,
हाँ, ऐसा महान भारत देश है मेरा...
जहाँ भगवान ने प्रकृति की गोद में धरती पर है जन्नत बसाई,
हाँ, ऐसा महान भारत देश हैं मेरा....
जहाँ शूरवीरों ने देश के लिए हँसते-हँसते सीने में तीर और गोलियां है खाई,
हाँ, ऐसा महान भारत देश है मेरा...
जहाँ, शहीद भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे शूरवीरों ने हमें आज़ादी है दिलाई,
हाँ, ऐसा महान भारत देश है मेरा...

हाँ, मुझे गर्व है कि मैंने इस धरती पर जन्म लिया,
हाँ, मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूँ....

मगर....

{ Part - 2 on next slide}— % &जहाँ हर दिन होती है जाती और धर्म की लड़ाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ कदम-कदम पर भ्रष्टाचारी है छाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, दिन हो या रात, कभी भी नारी की न सुरक्षा हो पाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, Rape और छेड़छाड़ है एक आम लड़ाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, भ्रष्ट राजनीति ने है पूरे देश की शान घटाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, एक सिपाही से ज्यादा एक नेता-अभिनेता ने इज़्ज़त है पाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, शहादत और Rape के मुद्दे पर मुँह फिरे, मगर नेता की मौत पर खामोशी है छाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, बेटियों को सुरक्षा देने के बजाय नेता-अभिनेता ने है कड़ी सुरक्षा पाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, आशाराम हो या राम-रहीम, सबने है प्रशंसको की है भीड़ जुटाई, मगर
जहाँ, निर्भया के कातिलों को है नाबालिग वाली सज़ा सुनाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...
जहाँ, Media ने असली मुद्दों की जगह, फिल्मों और सरकार की Headlines बनाई,
हाँ, ऐसा भी है भारत देश यह मेरा...

🇮🇳।जय हिंद।🇮🇳— % &

-