-
यारों के ठहाकों में,
माँ की सिसकियाँ सुन न सका।
अच्छा दोस्त वो हर किसी का बन गया,
एक अच्छा बेटा बन न सका।-
डूब ही जाता बीच समंदर में किनारा बना दिया था,
टूटा तो उसकी दुआओ ने मुझे दोबारा बना दिया था,
मुझे याद है बचपन में इक अश्क गिरा था मेरी आंख से,
मेरी मां ने उसे भी उठा कर आसमां का सितारा बना दिया था...-
मेरी मां
याद आता है मां का आज भी वो प्यार
जब सुबह सवेरे होता हूं दफ्तर को तैयार
गुस्सा आता जब मां बोलती ये करो ये ना करो
तो फिर मार खाते और रो कर पलंग के नीचे ही सो जाते
पता नहीं माँ कैसे हमें हंसकर मना लेती सारी बातें बुलवा देती
याद आता है मां का आज भी वो प्यार
Read in caption.... ♥ ♥ ♥-
"Tell me a synonym of 'alarm'." Teacher asked.
"Mom." I answered.-
ना किसी दोस्त का साथ चाहिए,
ना किसी लड़की का प्यार चाहिए,
भले ही बिक जाये मेरी जायदाद
फिर भी मेरी माँ से मुझे वही बचपन वाला प्यार चाहिए|-
Do You Remember Your First Kiss?
Kas Mujhe Yad Hota
Par Papa Kehte He Tab Pehli Aur Akhir Bar Tha Jab Me Ro Raha Tha Aur Mummy Has Rahi Thi❤-
हा मेरी बेटी मेरी ही परछाई हो
(Read Caption)
I'm not Married
This Poetry is for All Parents
Who Blessed with Daughter-