Modi ji के अलावा यदि और कोई
इस समय भारत का P.M. होता
तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं
👍👍
यहां का हाल Italy ,China और
America से भी बुरा होता
🙏🙏
🔥🔥 I am proud of my P.M.🔥🔥-
उड़ गए अब बुआ - बबुआ
बहता है अब मोदी हवा
मिट गए सारे दीदी की तेवर
हवा नंही ये है मोदी बवंडर ।
वा मोदीजी वा ।-
कोशिश तो तमाम की उनलोगो ने हमे दागदार बनाने के लिए, पर हम भी ठहरे ईमानदार उनकी दागो के कीचड़ में कमल खिला लिया।।
-
आर हूं, पार हूं अपरंपार हूं..
दुश्मन पर तीक्ष्ण प्रहार हूं
भ्रष्टचार का प्रतिकार हूं..
हर युवा की हुंकार हूं..
आतंक का संहार हूं
भारत के गले का हार हूं
देश का हर्ष अपार हूं..
नव भारत का निर्माण हूं
हां..हां मैं भी.. मैं भी..
चौकीदार हूं.....
#MainBhiChowkidar
-
कुछ लोग वोट हिंदू-मुस्लिम और जात-पात के आधार पर देते है,
और कुछ लोग वोट विकास और प्रधानमंत्री जी के काम के आधार पर देते है...
अब आपको सोचना है किन लोगों मे अपकी गिनती हो.... 🤔
#modi_again
#bharat_badh_raha_hai_tarakki_kar_raha_hai-
कुछ लोग चीख रहे है घर से
देश की बदहाली पे,
वोट बेचते फिरते है जो
इक मदिरा की प्याली पे,
वंशबाद का रंग चढ़ाया जिनने
लोकतंत्र की लाली पे
वो अब दोष उढ़ेल रहे हैं
कमल खिलाते माली पे।।-