ज्यादा ख्वाहिशें नही ऐ जिंदगी तुझ से..बस ऐ साल पिछले से बेहतर हो...
-
Music lover #
#quotes writer
#जो कुछ भी देख रहा हूँ..वही लिख़ रहा हूँ..
ज्यादा ख्वाहिशें नही ऐ जिंदगी तुझ से..बस ऐ साल पिछले से बेहतर हो...
-
एक तस्वीर तुम्हारी..जो बनाई थी..अब तक है. एक तस्वीर हमारी थी... न जाने... कहां गुम है.
#Happy Friendship Day-
अपनी हर जिद्द के साथ समझौता मत करो..उम्र निकल जाती है..ज़िद्दी बनने में...
-
जिसे छू कर नही देखा... उसे पाने का अरमान है हक़ीक़त कितनी मुश्किल है सपने कितने आसान है...
-
वो शख़्स जो मेरा कभी थाही नहीं...
उसने मुझे किसी का होने भी नहीं दिया..-
ग़म बहुत हैं.. खुलासा कौन करे.. मुस्कुरा देता हूँ यूँ ही.. तमाशा कौन करे..
-
अपनी अच्छाई पर क्या गुरूर करना... मैं भी किसी की कहानी में गलत हूं... शायद..
-