Roli❤Sam
-
आपकी आशाओं के अनुरूप ही है, यार तेरा...!
कुछ खामियां भी होंगी तो दूर करेगा उन्हें साथ तेरा...!!-
ये "तुम" भी कितना प्यारा है...!
बहोत है, कहते हैं आप हमें...!
यह उससे भी न्यारा है...!
ये "तुम" भी कितना प्यारा है...!
स्नेह स्वतः ही झलक उठता...!
प्रेम उर में नहीं ठहरता...!
जब बात हो अपनों की...!
यह "तुम" भी जैसे है, मचलता...!
मै आप नही "तुम" बन कर रहूँ...!!
आप सभी से यही मेरी चाह है...!!!2-
میں نے کبھی غرور نہیں کیا!!
مگر ہاں....جب سے تمہاری محبّت ملی ہے...❤️
تھوڑا مغرور ہوگئی ہوں!!!-
वो दोस्ती ही क्या जहाँ आपने अपने दोस्त को फिजूल ही पिटवाया ना हो , गलतियां की आपने और उसे सुनवाया ना हो
-
अगर तेरे लिए कुछ कहना ही है
तो मेरे लिए यारी की मिसाल है तू
हाँ सबके लिए नायाब ना सही
मगर मेरे लिए बेमिसाल है तू-
हर दुआ मे
तू मेरे ही
साथ रहना
कहते है
दोस्ती मे
हर दुआ
पहले कबूल
होती हैं
कयूँ की
वो हर रिश्तों से
बड़ी होती है-
Dosti. v/s. मोहब्बत
रिश्ता एक से रखना हो तो मोहब्बत कर लेना,
रिश्ता जमाने से रखना हो तो दोस्ती।
ज़िन्दगी सिमट कर जीना हो तो मोहब्बत कर लेना,
ज़िन्दगी खुल कर जीना हो तो दोस्ती।-
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादो की झलक दिल के पास रहेगी।
नही भूलेंगे तुझे मेरे प्यारे यार,
जब तक जिस्म में जान रहेगी।।-
Not sharing their thoughts with others along with unwillingness to accept the fact that they can be mentally ill increases problems even more.
-