Who knows what ails
a mother's heart,
all we ever did
was steal bits, hoping
it'll never fall apart.-
किसी ने पूछा तू अपनी मोहब्बत के साथ क्यों नहीं
मेरा खूबसूरत सा जवाब मोहब्बत तो बेपनाह करती हूं उनसे पर अपनी मम्मी पापा की इज्जत से ज्यादा नहीं
☺️☺️☺️-
ये जो खोई-खोई है अदा तेरी,
मै भी खोई हूँ इसमे कही,
तेरी जहॉ की मै जान हू,
है मेरा पूरा जहान तू।-
तू वो पवित्र नदी है माँ, जो अपनी गोंद मे मुझे बिठाकर मेरे सारे पाप, सारी मलीनता, सारे आँसू खुद मे समाहित करके
मुझे सुकून सा दे जाती है और खुद? खुद निडरता पूर्वक बहती रहती है.......।।-
क्यू
मरयम का दिल
तकलीफें खत्म करने का हुनर
जज्बातों का सेलाब
ऊपर वाले ने
सिर्फ
तेरी झोली में दिया
दुनिया की इस भीड़ में
माँ
तुने हमेशा
मेरा साथ दिया
-
मां तेरी याद में आज मैंने मीठी मिश्री सी घोली है...
हाथ मेरा बढ़ता गया कलम मेरी लिखती गई...
मां तेरी याद में आज मैंने स्याही सी मिस्त्री घोली है...
घर मेरा चलता गया बच्चे मेरे बढ़ते गए...
मां तेरी याद में आज मैंने बातों की मिश्री सी घोली है...
मां तेरे ख्वाबों और सीख से आज मैंने संस्कारों की मिश्री सी घोली है...
मां तेरे ख्यालों में खो कर आज लगा कि तू कितनी भोली है...
-
आग-सा तपता सूरज हूं मैं,
जल--सा ठण्डा मूरत हूं मैं,
झरने-सा गहरा दिल है मेरा,
जिसमें मूरत " मां " है तेरा ।।-
मां .…...
ज़ान मिले जहां मिले,
जीने की बस तमन्ना मिले।
मांगू बस खुदा से यही,
की गोद में तेरी पनाह मिले।-