जागरूकता से अफवाह का जो फ़ासला है
हम से कोरोना के खात्मे का फ़ासला है..
बचाव और लापरवाही का जो फासला है
हम से कोरोना के खात्मे का फ़ासला है..
भीड़ और एकांत का जो फासला है
हम से कोरोना के खात्मे का फ़ासला है..
नियमों और मनमर्ज़ी का जो फासला है
हम से कोरोना के खात्मे का फ़ासला है..
सतर्कता और नासमझी का जो फासला है
हम से कोरोना के खात्मे का फ़ासला है..-
मुसीबत की घड़ी में सबका साथ चाहिए..
मैं सैनिटाइजर लाया हूँ तुम्हारा हाथ चाहिए।।
💞-
अपने दोस्तों से कहिए -
जहाँ हो •• जैसे हो ••वहाँ ••
वैसे ही खुश रहना ,
वहाँ स्वस्थ रहना दोस्तों ;
तुमसे मिलना ज़रूरी नहीं,
'तुम्हारा होना ज़रूरी है।
#StayHome-
Once Vijay Raaz said...
"Sadak se utha kr star bna dunga."
Nobody took him serious.-
नहीं बनना है अभी शेर मुझे
जो वन में स्वच्छंद घूम सकूँ
भीषण लगी है जंगल में आग
चहुंओर हो रही है भागम-भाग
अलमस्त बैठा विवर में मूषकराज-
21 Days Locked Down..
Yeah it's time to pray.
It's time to heal.
It's time to connect with
your soul.
Over all the World is fighting..
Let's do help for ourselves.
No need to show wrong courage.
Our home is the safest place.
We can again earn for life.
It's time to save it anyhow.
America, Britain, New Zealand.
Even that Chin..
Every one have to stay tuned.
Locked down is the greatest way.
Please protect yourself anyhow.
Other wise it's causes you also
won't understand.-
आज इस पूरी दुनिया की,
ये देखकर लगता है कि,
उस बच्चे ने जो कहा था,
वह उसने कर दिखाया,
बात है 3-4 साल पहलेकी,
जब वह अपनी आखरी सासे ले रहा था ,
सीरिया के किसी अस्पताल में ,
और रोते हुए उसने कहा था कि
"में ये सब ऊपरवाले को बताऊंगा"
-
Eyes closed,so much of love...suddenly
They are finding movements to love,,
Movements of love when we human are absent..-