सीखना होगा,
मैं ये नहीं कहती अब हथियार उठाने होंगे,
पर अब उसे चलाना सीखना होगा।
मैं ये नहीं कहती लड़ना है,
पर हाँ जीतना भी अब सीखना होगा।
मैं ये नहीं कहती हर बच्चा फ़ौजी बने,
पर हाँ हर बच्चे को फ़ौजी बनना सीखना होगा।
युद्ध नही है हमने मांगा,
लेकिन डट कर जीना सीखना होगा।
धर्म क्यों और जाती क्यों?
क्या अपने ही देश में,
हिन्दू बन कर जीना सीखना होगा?
-
Easy to read, difficult to go in-depth.
By Profession :- ... read more
खामोश हूँ,चुप हूँ।
तेरे दर्द से बेखबर हूँ,
यू तो में तुम्हारी कुछ नहीं।
पर फिर भी दूर बैठी मैं तुम्हारी अपनी हूँ।
कश्मीर जाने के तुमने यू सपने सजाए होंगे,
क्या पता था अपने ही पीछे कही छूट से जाएंगे।
कैसे कहूँ कि सब ठीक हो जाएगा,
यहाँ मेरे ही शब्द नहीं हैं मेरे बस में।
जिसने जाती और धर्म के नाम पर ये
खून बहाया है,
क्या ईश्वर उन्हें देगा सजा इसी जन्म में?
-
लगता है सिलवटें पड़ने लगी है,
रिश्तों में हमारी।
कहानी के किरदार भी बदल से गए हैं।
हम तो थे खुली किताब से,
अब न जाने क्यों मुरझाए फूल से पड़े हे एक किनारे।-
यू तो आए मौसम जिंदगी में कई,
तुम्हारा आना मानो उस खत सा है,
जिसके आते ही मन झूमने लगा हो
तुम्हे पढ़ने के लिए ही।
कई रंगों को मैने तुम्मे पाया।
मेरे कृष्ण कि मुरली से तुम,
उस पावन बारिश के बूंदों से तुम।
मुस्कुराता है मन,
तुम्हारी हर एक तस्वीर देख कर,
वाकई मेरे लिखने कि एक वजह भी तुम।-
Just You
You made me,me again,
With lots of differences we're still the same.
Millions of mile away,
You're in my prayers always.
How do you bring life,
With you I know I'll blossoms.
Let's celebrate your day,
You smile,I wish I'm the reason for that.
Happy Birthday Abhi♥️
-
धागे कई बाँधे मन्तो के हमने,
दुआ कई कि ख्वाहिशो कि हमने,
जो मिले आपसे यू हम,
बने जीवन साथी तब से।-
ये सफ़र कहाँ से कहाँ तक ले आया हमे,
अजनबी से हमसफर बताया हमे।
होती होगी मुलाकात हजारों से लोगो कि,
हमे तो आपसे मिल,मानो सारी दुआएं ही पूरी हुई।
-
थोड़ा-थोड़ा इज़हार करने लगे है,
हम आपसे कुछ इस तरह कि मोहब्बत करने लगे है।-
सुनो -
वो किताबों में हैं,गुलाब के रूप में,
वो जहन में हैं,ख़्वाब के रूप में,
वो दिल में है,मोहब्बत के रूप में,
वो साथ में हैं,हमसफ़र के रूप में।-
बुरा ना मानो होली है,
रंग लगा लो हरे लाल।
कृष्ण का है ये प्रिय त्योहार,
मिटा दो मन के बैर हज़ार।-