.....
-
ज़बाँ हमारी खामोश है,
मगर नजरें बयां करती है!
हमे आपसे मोहब्बत है,
ये दुनिया कहा करती है!-
हाये वो कितना
बेहूदा वक़्त था
जब वो चुपके से
मेरा हाथ अपने हाथ
से छुड़ा रहा था और
मुझसे दूर जा रहा था..!-
Tujhse dur hokr bhi tere pass h hm
Ab tu hi smjh kitne khas h hm .-
ये खुदा की काबिलियत और रहमत है मेरे दोस्त...
हमे मिट्टी से बनाता है, इस धरती पर लाने के लिए..
फिर मिट्टी मे मिलाता है, परमात्मा से मिलाने के लिए...-
Mere Jine ki wajah the wo
Par marne ki wajah ban gaye
Humne dil se mohobbat ki unse
Or wo mohobbat ki saja ban gaye-
कुछ पल तो दे ख़ुशी के मुझको भी ए खुदा,
जिंन्दगी जो दी है तूने वो बन गयी सजा...
इक पल भी ना कोई पास होता है,
हर पल बस गम का एहसास होता है...
चाहा जिसे मैंने चाहत से ज्यादा,
माना जिसे मैंने अपना जहां सा...
इक पल भी ना मेरे पास होता है,
हर पल बस गम का एहसास होता है...
इक पल भी संग मेरे खुशियाँ नहीं है,
वो जो नहीं है मेरी दुनिया नहीं है...
दुनिया तू मेरी, मुझको लौटा दे,
मुझको भी तू खुश रहने की वजाह दे...
कुछ पल तो दे ख़ुशी के मुझको भी ए खुदा,
जिंन्दगी जो दी है तूने वो बन गयी सजा...-
Mera role kisi ki zindagi mai thoda hi kyu na ho
Pr woh lamha us shqs ke behtreen lamho mai se ek ho
-
एक ज़ख्म भरता नहीं, दूसरा मिल जाता है
ज़िन्दगी की शाख पर गम नया खिल जाता है
ए खुदा ख़ुशी का फूल भी खिला दे कभी कोई
या फिर ज़िन्दगी की शाख ही सूखा दे तू मोई-