ये वक़्त थोड़ा मुश्किल है, पर गुजर जायेगा
तु बस अपना काम कर
सब, फिर से सवर जायेगा
तू इन छोटी-छोटी परेशानियों से मत घबराना
ये तो जीवन के परीक्षाएं है
तू सबमे उत्तीर्ण हो जायेगा-
हर तरफ बस अंधेरा ही अंधेरा है
जिंदगी की किरण दिखाई नहीं देती
मानो ज़िन्दगी वीरान हो गयी हो
किसी की आवाज़ तक सुनाई देती
-
ज़बाँ हमारी खामोश है,
मगर नजरें बयां करती है!
हमे आपसे मोहब्बत है,
ये दुनिया कहा करती है!-
ये वक़्त थम जाये अब,
यूं मोत की आँधी कब तक चलेगी?
जिंदगी जो सिसक रही मोत की आग़ोश में,
मोत के दानव से कब तक लड़ेगी?
कुछ तो हल कर इस समस्या का मेरे ख़ुदा
वरना ये दुनियाँ तुझे पत्थर कहेगी...-
क्यों अब तलक, मेरी ख़्वाहिशों में तुम जिंदा हो
मन नहीं भरा मेरा दिल तोड़ कर या फिर शर्मिंदा हो-
कर देती है मेरी आँखों को नम
इतना ही कसूर था इनका
बस तुम पर ये ठहर गई थी-
तू सामना तो कर
मुश्किलें हार जाएंगी
अगर ग़म है जिन्दगी में
तो खुशियाँ भी आएंगी
क्या औकात है मुश्किलों की
तेरी हिम्मत के आगे
तेरी हिम्मत देख
वो भी मुस्कराएंगी
तू सामना तो कर
मुश्किलें हार जाएंगी-
विकल्प भी कभी-कभी अनिवार्य हो जाता है
जिन्हें हम नफ़रत करते है
अक्सर उन्हीं से प्यार हो जाता है-
तुम्हें देख कर धड़कने थम जाया करती है
मन में इक नई उमंग जग जाया करती है
हमे आपसे प्यार है, तन्हाइयाँ हमे बतया करती है-