Pankaj Kumar   (#हिन्दी_से_हम Pk❤️)
3.9k Followers · 8.9k Following

Joined 22 February 2020


Joined 22 February 2020
26 MAY 2020 AT 20:16

ये वक़्त थोड़ा मुश्किल है, पर गुजर जायेगा
तु बस अपना काम कर
सब, फिर से सवर जायेगा
तू इन छोटी-छोटी परेशानियों से मत घबराना
ये तो जीवन के परीक्षाएं है
तू सबमे उत्तीर्ण हो जायेगा

-


29 APR 2020 AT 15:48

हर तरफ बस अंधेरा ही अंधेरा है
जिंदगी की किरण दिखाई नहीं देती
मानो ज़िन्दगी वीरान हो गयी हो
किसी की आवाज़ तक सुनाई देती

-


24 APR 2020 AT 12:12

ज़बाँ हमारी खामोश है,
मगर नजरें बयां करती है!

हमे आपसे मोहब्बत है,
ये दुनिया कहा करती है!

-


14 MAY 2021 AT 9:31

ये वक़्त थम जाये अब,
यूं मोत की आँधी कब तक चलेगी?

जिंदगी जो सिसक रही मोत की आग़ोश में,
मोत के दानव से कब तक लड़ेगी?

कुछ तो हल कर इस समस्या का मेरे ख़ुदा
वरना ये दुनियाँ तुझे पत्थर कहेगी...

-


26 JAN 2021 AT 8:47

क्यों अब तलक, मेरी ख़्वाहिशों में तुम जिंदा हो

मन नहीं भरा मेरा दिल तोड़ कर या फिर शर्मिंदा हो

-


10 JAN 2021 AT 10:10

कर देती है मेरी आँखों को नम
इतना ही कसूर था इनका
बस तुम पर ये ठहर गई थी

-


10 JAN 2021 AT 9:54

खुद को बदल लेना
काश एक कला हमें आती
मुह मोड़ लेना

-


13 OCT 2020 AT 9:02

तू सामना तो कर
मुश्किलें हार जाएंगी
अगर ग़म है जिन्दगी में
तो खुशियाँ भी आएंगी
क्या औकात है मुश्किलों की
तेरी हिम्मत के आगे
तेरी हिम्मत देख
वो भी मुस्कराएंगी
तू सामना तो कर
मुश्किलें हार जाएंगी

-


17 AUG 2020 AT 21:13

विकल्प भी कभी-कभी अनिवार्य हो जाता है
जिन्हें हम नफ़रत करते है
अक्सर उन्हीं से प्यार हो जाता है

-


17 AUG 2020 AT 18:27

तुम्हें देख कर धड़कने थम जाया करती है
मन में इक नई उमंग जग जाया करती है
हमे आपसे प्यार है, तन्हाइयाँ हमे बतया करती है

-


Fetching Pankaj Kumar Quotes