गोवर्धन गिरी पूजा आज कृष्ण अंङ्गल तुंग-सुसाज
अतिवृष्टि अत विपदा बाधा हरो हमारे हरि-सुकाज
ब्रजरज कण-कण पावन कर दो राधारानी-धिराज
भक्तबत्सल भक्तदास श्यामलवरण चित्त-महाराज
अंत:करण अनंत-भगवान जय सुमधुर बंसी-बाज
हरि अनंत हरि कथा अनंता राधिका पग-पग पाज-
जीवन का है सार जिसमे,
हर मुश्किल का हल है जिसमे,
हर प्रश्न का उत्तर है जिसमे,
समाया कृष्ण का जीवन है जिसमे,
सबसे उत्तम ग्रंथ है जो,
बधाई हो उसके जन्म की सबको।
-
राधा का समर्पण और प्रेम
मीरा की भक्ति तो जग जाहिर है
पर रुक्मिणी की तपस्या तो सिर्फ कृष्ण ने देखी है।-
कान्हा की चरणों की धूल भी मिल जाए
तो मुझसे ज्यादा भाग्यशाली कौन होगा🤗
जय श्री कृष्णा 🙏🏼🙏🏼
प्रेम से बोलो राधे कृष्णा 🙏🏼🙏🏼
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुकामनाएं 🙏🏼-
हरषत बरसत सुधारस जगत में मिलकर प्रेम पयोधि रंग ,
जब नाचती ब्रजेश्वरी श्री राधिका मुरलीधर नटवर संग ।-
हर युग में नारायण आते हैं
हमें हमारे कर्तव्य से अवगत कराते हैं
कभी मृत्स्यवतार में भक्तों की पीड़ा हरते हैं
तो कभी कूर्म रूप में मंदराचल का बोझ उठाते हैं
वाराह रूप में तो कभी वामन रूप में
तीन पग की लीला रचाते हैं
हर युग में नारायण आते हैं
नरसिंह रूप में प्रहलाद के प्राण बचाते हैं
कभी कृष्ण बन निधिवन में रास रचाते हैं
गीता की गरिमा बढ़ाते हैं
सारथी बन अर्जुन का मार्गदर्शन कर जाते हैं
हर युग में नारायण आते हैं
जहां राम बन धर्म स्थापित करते हैं
तो वहीं नटखट कृष्ण बन प्रेम का उच्चारण करते हैं
कभी रूप मोहनी धारण कर भस्मासुर को भस्म करते हैं
तो कभी परशुराम बन ज्ञान और बल का महत्व समझाते हैं
हर युग में नारायण आते हैं
हाथ में मार्जनी लिए बुद्ध अवतार में जीव हिंसा को रोकने आते हैं
हर युग में नारायण आते हैं
हमें हमारे कर्तव्य से अवगत कराते हैं
क्रोध और भय से मुक्त कराते हैं
धर्मास्त स्थापित कर जाते हैं॥-