मुसाफिर हूँ.
गुजर जाऊंगा तू दगा कर वफा कर.
मैं नादान हूँ कहां सुधर जाऊंगा.
उठता सा धुआँ नशेमन से मेरे
हवा चली तो बुझा दिया जाऊंगा.
महगें लिबास महलो के,मिट्टी की
तकदीर को सिलाने कहां जाऊंगा.
मोहब्बत ये सफर खुदा मेरा ना था
आशिक़ हूँ जान भुला दिया जाऊंगा.
आसमा का चाँद आसमा को मुबारक
मैं बोझ हूँ एक दिन उठा लिया जाऊंगा.-
ये कैसा लीला हैं तेरा भगवान
किसी को सब कुछ दे दिया
और किसी को कुछ भी नहीं
ये तेरा कैसा इंसाफ हैं
यहाँ कोई दोस्त कृष्ण नहीं
यहाँ कोई बेटा सरवन कुमार नहीं
यहाँ कोई राजा हरीचंद् नहीं-
ये ज़माना है दिखावे का , हर चीज़ में धोखाधड़ी है,
वफ़ा खड़ी कठघरे में, बेवफ़ाई बाइज्जत बरी है।-
"I will always prefer being ALONE rather than, being SURROUNDED by the drama kings and queens"
-
You will find "WELCOME" at an Enterance of a HUT and "BEWARE OF DOG" at a Bunglow. You may be Lacking the RICHES in Reality but always be a KING from your HEART.
-
A territory is not made by living in a cave
You need to capture it by being brave-
Departure in 10 Words
Throne is still waiting for its king
from an eternity!-
King of Thrones
Who knew the sheds
Of mind
Whether it is blessed
Or ingosed in crime
When we are Blind
To ldentify our Self's
No the other
May Justify
Our Phases
BUT
who Knew,who has the Proof
But the one who understood
May be the king of his
Own truth .-