QUOTES ON #KHAMOSHI

#khamoshi quotes

Trending | Latest

जिसकी जंग उसके ख़ुद के
अन्दर चल रहीं होतीं है,

उसकी ज़ुबाँ अक्सर ख़ामोश
रहा करती हैं।
MAHI 497 WRITES.

-


7 HOURS AGO

अब तक मिटने नहीं दिया आँखों से तेरे क़दमों के निशान
याद है पहली दफा आएं थे जो तुम ख़्वाब मेरे ।।
— baisamahi✍🏻



-


14 HOURS AGO

प्रेम कभी भी धोखा नहीं देती है
धोखा तों मन और आंखें देती है

-


YESTERDAY AT 0:42

चेहरे पर ख़ामोशी रखने
वाले के अंदर
हमेशा एक तूफ़ान चलता है।

Mahi 497 writes.

-


9 JUL AT 21:10

Dil ke rishton mein,
lafzon ki zarurat kam hoti hai…
Wahan bas ehsaas bolte hain,
aur khamoshiyan sunayi deti hain.

-


9 JUL AT 18:43

लफ़्ज़ ना भी हों, तो भी सब कुछ समझा देती है,
कुछ खामोशियाँ भी, मोहब्बत की ज़ुबां होती हैं..

-


9 JUL AT 14:13

Paid Content

-


9 JUL AT 14:09

Paid Content

-


9 JUL AT 12:56

के तुमने मुझे सताया बहुत है,
वक़्त बेवक़्त तुमने रुलाया बहुत है।

हमनें तुमको क़ी थी मोहब्बत बहुत,
के तुमने मोहब्बत में मुझे आजमाया बहुत है।

-


8 JUL AT 19:04

रखती छिपा के ये ना जाने कितने रिश्तों की हक़ीक़त है
शायद इसीलिए ये ख़ामोशी भी होती एक रियाज़त है।

-