यें दिल का हाल और कोई न जाने
मलहम पट्टी कर के बैठा
फिर भी मुख पर चस्मा लगा कर बैठा
इसका रोब तों देखों
दुनियां के आंखों में झोंक रहा है धूल
जानें तों बस दिल ही जानें
यें दुनियां को क्यों जताना है
-
यें ज़िन्दगी की भरपाई इस क़दर न होती।
उनकी हर ख्वाहिशें पुरी करतीं रहीं
और अपनें दिल का ख्याल तक न रहा-
प्रेम दिल के दिल का तार होता है
हर दर्द हर एहसास होता है,रूह से ही बंधी है
इनकी हर ख्वाहिशें,भाफों नही इन्हें कोई और माइनें से
❤️K,,m❤️-
मुहब्बत एक ऐसी दुवा है ,
उसके हाथों का स्पर्श ही दिल को कितना सुकून देती है
❤️ K,,m❤️-
उमड़, उमड़ ना बरसों रें बादल
तरसे मोहीं पिया बीन मन
यें अश्विन मोरा नीर संघ बहीं जाएं ,,
रे बादल ,,, पिया ,,
मोरा चंचल मन तोहरा कठोर पिया
दिलवा हवें , तोहरा जैसे पत्थर पिया
तोहें तरस न आवे मोहि सूरत देखही को
यें सावन बितल जाएं साजन कब आओगे तुम
❤️K,,m❤️
-
तुम यूं ना रखा करों खुलें बाल
हमारा यें दिल मचल जाता है
यें दिल में ख्वाहिशें यें उठतीं है,,,,,
की यें ग़ुलाब सज़ा दूं तुम्हारे यें बालों में-
जब किसी को रखतें हों
तों दिल में रखो
जज़्बात में नहीं
जज़्बात तों भावनाओं संघ बह जातीं हैं
🌹राधें राधें 🌹
🙏🏻-
तुमसे मुहब्बत है
यें कोई गुलामीं नहीं
मंजूरी तों दिल से होती है
किसी के लिए सब कुछ कर जाना
तुम जिन्दगी हो मेरा तुम्हीं मेरे हमसफ़र हों
गुलामीं समझो या मंजूरी अब तों तुम्हें हों मेरे सब कुछ
❤️ K,,m❤️-