ऋषिका   (दिल से दिल तक.......)
2.3k Followers · 49 Following

read more
Joined 31 December 2022


read more
Joined 31 December 2022
32 MINUTES AGO

तू नाराज ना हुआ सीधा छोड़ ही गया,
उस वक़्त ही मुझे मेरी बेबसी का अंदाजा हुआ।

-


YESTERDAY AT 20:40

कोई और उसे सताती होगी कोई और उसे मनाती होगी,
हम तो रहे नाकाम मोहब्बत में शायद अब वो दूसरी वाली मोहब्बत अच्छे से निभाती होगी।

-


29 APR AT 12:17

सोने नहीं देता बारिश में भीगा हुआ चेहरा तेरा,
तू बहा ले गया मेरा सुकून साथ अपने बरसात में।

-


24 APR AT 11:11

आओ इस दुनियाँ को भुलाकर आज,
रूह और ज़िस्म का फासला मिटाए।

ख़ो जाए आज एक दूसरे में हम,
बांहो में आज एक दूसरे के हम बिखर जाए।

-


22 APR AT 17:32

ये पत्थर कि दुनियाँ, है काँटों का सफऱ,
तुम यहाँ किसी से ना दया कि आस करो।

अगर मोहब्बत है तुमको तो थाम लो हाथ,
फिर क्या होगा अंजाम ए मोहब्बत ना सोचा करो।

-


22 APR AT 10:20

किसी को,
अपना,
बना सको,
उसे तभी
अपना
बुलाना।

चाँद कहने से,
पहले उसके,
दाग को भी,
अपनाना।

-


20 APR AT 19:37

किस बात पर अब झगड़ा करें तुमसे,
कि अब तुमसे करने को पास हमारे शिकायत नहीं।

-


19 APR AT 17:54

अरमां है इस दिल के तुमसे मुझे मोहब्बत,
बेशुमार चाहिए ।
रख लूँ तुमको सहेज़ कर अपनी बांहो में,
तुम्हारी बांहो में शुकूँ मुझे मेरे यार चाहिए।

-


17 APR AT 19:28

आँखों के जंगल में तुम मुझे मत तलाश करो,
दिल क़ी गहराई है नदी जरा कभी उसमे भी झांका करो।

-


16 APR AT 18:09

उतर गयी हूँ तुम्हारे भीतर शराब सी,
तभी बहकी बहकी तुम बाते करते हो।

नशा चढ़ा है तुमको भी जानाब इश्क़ का,
तभी बने तुम बेखबर शायर फिरते हो।

-


Fetching ऋषिका Quotes