तू नाराज ना हुआ सीधा छोड़ ही गया,
उस वक़्त ही मुझे मेरी बेबसी का अंदाजा हुआ।-
मुझे लिखना नहीं आता पर लिखने की कोशिश बार बार करती हूँ,
कुछ लिखती हूँ एहसास अपने... read more
कोई और उसे सताती होगी कोई और उसे मनाती होगी,
हम तो रहे नाकाम मोहब्बत में शायद अब वो दूसरी वाली मोहब्बत अच्छे से निभाती होगी।-
सोने नहीं देता बारिश में भीगा हुआ चेहरा तेरा,
तू बहा ले गया मेरा सुकून साथ अपने बरसात में।
-
आओ इस दुनियाँ को भुलाकर आज,
रूह और ज़िस्म का फासला मिटाए।
ख़ो जाए आज एक दूसरे में हम,
बांहो में आज एक दूसरे के हम बिखर जाए।
-
ये पत्थर कि दुनियाँ, है काँटों का सफऱ,
तुम यहाँ किसी से ना दया कि आस करो।
अगर मोहब्बत है तुमको तो थाम लो हाथ,
फिर क्या होगा अंजाम ए मोहब्बत ना सोचा करो।-
किसी को,
अपना,
बना सको,
उसे तभी
अपना
बुलाना।
चाँद कहने से,
पहले उसके,
दाग को भी,
अपनाना।-
अरमां है इस दिल के तुमसे मुझे मोहब्बत,
बेशुमार चाहिए ।
रख लूँ तुमको सहेज़ कर अपनी बांहो में,
तुम्हारी बांहो में शुकूँ मुझे मेरे यार चाहिए।-
आँखों के जंगल में तुम मुझे मत तलाश करो,
दिल क़ी गहराई है नदी जरा कभी उसमे भी झांका करो।-
उतर गयी हूँ तुम्हारे भीतर शराब सी,
तभी बहकी बहकी तुम बाते करते हो।
नशा चढ़ा है तुमको भी जानाब इश्क़ का,
तभी बने तुम बेखबर शायर फिरते हो।-