मुझे ढूँढती हैं उसकी नज़र,
भीड़ में भी, ठहर जाती है,
हर मोड़ पे लगता है जैसे,
अब भी मुझे पहचानती है।-
उसकी यादों के साथ,
खिड़की से आती धूप भी,
करती है उसकी बात।
चाय की पहली चुस्की में,
उसकी हँसी उतर आती है,
खामोश कमरा भी फिर से,
उसके नाम से जी उठता है।
-
the silence sing,
Turns the coldest night to spring.
It heals the wounds no eyes can see,
And sets the caged heart flying free.
-
वो ख़ुद को आईने में देखती,
छुपी मुस्कान को धीरे से पहचानती।
आँखों में सपनों की नमी सजाती,
ख़ामोशी में भी अपनी कहानी बताती।
-
उन फूलों का सोचिए, जो ख़ूबसूरती से खिले,
धूप में चमकते रहे, फिर भी कभी न मुरझाए।
उनकी खुशबू में बसी, कुछ बातें अधूरी रह गईं,
जैसे यादें हमारी, समय के साथ भी मुस्काए।-
Shines like dawn after
endless night,
A path where dreams
and courage meet,
Guiding my heart
with steady light.
-
I stop chasing explanations for everything,
If I let go of what’s not meant to stay,
If I speak less and rather feel more,
And if I learn that peace is found, not given.-
Even storms begin to feel like wind’s drive.
Every obstacle turns into a silent guide,
And you will see, fear walking by your side.
-
देखो,
मुझे ख़ामोशियाँ भी
पसंद आने लगी हैं,
बातें अब दिल में ही
कहीं ठहरने लगी हैं।
वो हँसी, जो कभी आँखों तक दिखती थी,
न जाने, अब होठों पर आकर, ठहर गई है…-