सुnil   (the_soulfulwrites)
929 Followers · 8 Following

read more
Joined 10 July 2021


read more
Joined 10 July 2021
14 SEP AT 18:14

भाषा का
आज दिवस मनाया जा
रहा है सारे विश्व भर में 🌎

आपको हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ 💐💐

( कविता पढ़ें अनुशीर्षक में …✍️)

-


14 SEP AT 15:37

your silence echoed
louder than words,
turning my certainties
into fragile doubts.

-


14 SEP AT 13:30

जब हम साथ होते हैं, कितने खुश नज़र आते हैं,
जैसे ग़म क्या होता है, हम जान ही नहीं पाते हैं।

सिर्फ़ तेरी मुस्कान से रोशन, मेरा हर एक आलम है,
तेरी नज़रों की चमक से, मेरा ये दिल ख़ुश हरदम है।

तेरे पास बैठकर लगता, जैसे वक़्त ठहर जाता है,
तेरे स्पर्श मात्र से ही जीवन, इक नया रंग पाता है।

तेरी बातें ही जैसे, मेरे दिल की धड़कन बन जाएँ,
तेरा साथ ही जैसे, मेरी असल पहचान बन जाएँ।

तेरे संग चलकर लगता, हर इक राह आसान हुई,
तेरे बिना ये दुनिया देख, आज कितनी वीरान हुई…


-


13 SEP AT 23:44

the silence you left behind,
Echoes of love still
wandering, with no place to find.

-


13 SEP AT 10:54

जिसे,
हम दोनों ने देखा था,
कितने अरमानों से
जिसे हमने बुना था।
वक़्त की आंधियों ने
लाख़ तोड़ना चाहा था,
मगर, आज भी दिल
की धड़कनों में ज़िंदा है

-


12 SEP AT 12:51

,
कहीं कोनों में दबा हुआ,
दिल का दर्द, चुपके से,
आज फिर से जाग उठा..


-


12 SEP AT 12:47

रात बीतती गई, यूँ ही, यादों में तेरी,
चाँद भी थम-सा गया, तन्हाई में मेरी;

ख़्वाबों की चादर में, तेरा चेहरा दिखा,
दिल की हर धड़कन ने तेरा नाम लिखा..


-


12 SEP AT 12:42

let’s chase the skies,
Where dreams awaken
in each other’s eyes.
The world may fade,
but we will stay,
Two hearts entwined,
finding their way.

-


11 SEP AT 23:30


to lose
myself in your
embrace, to find
myself always
very close to your
beautiful face ;
I wish each of my
heartbeat softly
knew, it only lives
because of you…

-


11 SEP AT 13:53

, मगर जज़्बात सच्चे थे,
राहें चाहे मुश्किल थीं, मगर कदम बढ़ रहे थे।
दुनिया ने समझा नादानी, हमने समझा दीवानगी,
उस पागलपन में ही, ज़िंदगी के रंग अच्छे थे…





-


Fetching सुnil Quotes