Kahan mahfooz rakhoon
Main beti tumko ,
Jahan jis jagha tum mahfooz rah sako ..!!
-
लूटी है एक बेटी की इज्जत,
तो लूटा सम्मान सबका है
लूटेरे है अगर जिंदा तो फिर,
अपमान सबका है बनो पहले इंसान तुम,
छोड़कर बात मजहब की लड़ो मिलकर उन दरिंदो से,
ये हिंदुस्तान सबका है।
JusticeForManisha
-
मर गयी इंसानियत मगर इंसान जिन्दा है,
जिस्म को नोच खाने वाला वो सैतान जिन्दा है,
रोज एक "द्रोपती" की लुटती है आबरू
आज भी कहि न कहि वो "दुशासन" जिन्दा है..-
आज फिर एक लड़की हवस का शिकार हुई
दर्द भरी उसकी चीख किसी के कान तक भी ना पहुँच पाई
वो बेबस माँ उन दरिंदो से तो अपनी बेटी को बचा नहीं पाई
लगाई गुहार तो ये सरकार अभी तक फांसी भी नहीं दे पाई
कयूँ पवित्र कहा जाने वाला भारत इतना दूषित हो गया
जुबान तो सिर्फ एक लडकी की कटी थी और गूंगा पूरा देश हो गया
Justice for manisha-
मेरी तो रूह भी कांप जाती है, यह सुनकर!
लोगों का पता नहीं कर भी कैसे लेते हैं?-
लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है.
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से ये हिन्दोस्तान सबका हैं-
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लूटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़कर तुम बात मजहब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से, ये हिंदुस्तान सबका है ..
" Justice for Manisha"
-
छुपा लो चेहरा बुर्के से या खड़ी कर लो दीवार,
क्या फर्क पड़ता है कपड़ों से, जब सोच ही हो बीमार।-