कैद हैं ज़िद में
अभी छोड़े नहीं सपने मैंने,
झुकी हूं मज़बूरी में
ताकि खुश रहें अपने मेरे।-
Reduce the luggage
of expectations,
In order to make
the journey of life
comfortable.-
Nobody is going to kill you for being number two.
Not everyone is going to love you for being number one.
The path of the journey matters more than the results.-
थोडा सा सब्र कर मंजिल,
मै हर रास्ता पार कर लूंगी ,
बस खुद को संभाल लू थोड़ा ,
तुझे तो मै पाकर रहूंगी।-
रंगत तितलियों के, ना गुलों के रंग,
फिर भी निसबत है रंग-फशानी से,
रिश्तों की डोर,ना मरासिम के धागे,
अंजाना सा रिश्ता है इनके कहानी से,
तबीब दर्द के , ना ज़ख्मों की वजह,
ठहर जाते ज़िंदगी में अपने नादानी से
चाँद की झलक, ना सूरज की चमक,
बज़्म रौशन हो जाता,इनके दरख़्शानी से!
-
बेशक......
अपने ही काँधे पर सर रखिये और रो लिजिए 😢
अपने ही बांहों में अपने को लिजिएऔर रो लिजिए
लेकिन......
हालात जो भी हो अपनी हालत सही रखिये
मन के कैमरे में 'स्माइल प्लीज'!😊 कहिए,
और अपने ज़िंदगी की तस्वीर हसीं रखिये🙋💕
Karuna Tiwari
-
Going so far?
On a rugged road,
With fuelled car.
Searching for peace?
Rapt in ecstasy,
Which never cease.
Thinking right now?
To climb up high,
And stay at the hill's brow.
Well you better not,
Or maybe a little,
Just give it your best shot.-
इरादा नही इमान है तु मेरा
जाति नहीं तु धर्म है मैरा
कैसे कहुं तैरे नाम होने
के कितने सपने मैने सजाए है
बस तेरे नाम से अपना नाम
जोड़ने कि ख्वाइस है
उसके अलावा ना कोई फरमाइश है
-
मुलाकात हमारी एक ही थी
लेकिन याद में पूरी
ज़िन्दगी गवा दी हमने!!!-
ಪರಿಚಿತರಾದ ಅಪರಿಚಿತರು
ಅಪರಿಚಿತರಾದ ಪರಿಚಿತರು
ಈ ರಂಗಿನಾಟದ ಜೀವನದಲ್ಲಿ಼.....-