Success Mind-set   (Kanak)
475 Followers · 11 Following

⚡💫बाकी बातें सब फर्जी सपने से है खुदगर्जी❣️🏥
Dream _doctor
A girl with lots of dream
Joined 28 July 2020


⚡💫बाकी बातें सब फर्जी सपने से है खुदगर्जी❣️🏥
Dream _doctor
A girl with lots of dream
Joined 28 July 2020
12 JUN 2022 AT 7:10

कुछ इस कदर लोगों में बाटा करते हैं
कि हम तन्हाई और अपनी बाहबाही में मसरूफ है।।

जी तो करता है कि
सीर कलम कर दु इन‌ खाव्हिशो का
जिमने उनका जिक्र तक आता है

जाने क्या हैं उसके मेरे दरमियान
जो ये दिल आज भी उसकी फिक्र करना जानता है

ख़ामोश होकर भी
सिर्फ उसी का होना चाहता है।।

-


30 APR 2022 AT 15:27

Thank u yq family✨🦋

-


9 FEB 2022 AT 13:11

वक्त जिंदगी में सिक्कों कि तरह होता है
सिर्फ आप ही हो जो फैसला कर सकता है
कि उन सिक्कों के साथ करना करता है।।

-


7 FEB 2022 AT 17:19

प्यार पुजा का पर्याय है ,
संस्कारों को दर्शाने वाला अध्याय हैं ।।

ना समझो इसे जिस्मों का जुड़ना और वचनों का केहना
ये दो आत्माओं के मिलन का नया अध्याय है ।।

और सच में देखो तो यहां बड़ा विलाप है
तब कही जाके उनका मिलाप है।।

प्रेम उस पवित्रता का ध्यान है
जो स्वम अन्तरध्यान है ।।

शिव हो या शक्ति दोनों एक ही उर्जा का नाम है
इनको अलग समझना बस अज्ञान्ता का प्रवाह है।।


-


5 FEB 2022 AT 11:10

Following path of ur goal
Completing everything step by step .


Choosing to win after getting defeat
Loosing to fear and fear to loose
No loss no toss it's like mentos

Walking , running , catching throwing and
At the end smiling with strong heart

-


22 JAN 2022 AT 11:26

कलम उठाई तो ,
उसकी गैरमौजूदगी में भी इष्क लिख दिया..!!!!

खबर ना थी खुद तक की,और
हमने अंजाने में ही दिल की जमी उसके नाम लिख दिया..!!!!

उन्हें मेरी मासुमियत और हमें उनकी सच्चाई भा गई
इरादा तो दोस्ती का था
,पर मुहब्बत की नयी कहानी बन गई
जो हर कोई पाना चाहे वो जुबानी बन गई

कलम की एक धार से नई जिंदगानी लिख गई
सायद जो इतिहास बन‌ दोहराया जाए
वो‌ एहसास लिख गई।।

-


20 OCT 2021 AT 9:57

Tumhare alava koi aur psnd aane lge ye hme psnd nhi hai
Meri jaan muhabat kr pana tumshe kisi kareshme se kam nhi hai

Tu sabko kha psnd aati hai
Ye to majburi hai ki hr hatho mein najar aati hai

Pr.... Mai tut k tumpe marna cahta hu
Teri chahat ki har lakeer ko paar kr tera hona cahta hu ❣️
Mujhe bhe esq hai tumshe ye kehna cahhta hu
Aur aaj kl parsho nhi ,meri puri jindagi tere sang jeena cahta hu....

Dream lover ✍️👩‍⚕️🏥

-


3 MAR 2021 AT 9:10

“Happiness is ur nature .
It is not wrong to desire it
What is wrong is seeking out
When it is inside”

-


16 JAN 2022 AT 9:20

कभी किसी जन्म मैं ,तुम सिर्फ मेरे लिए आना।।
मेरी हर कमी को हटा के ,तुम मुझे दिल में रखना।।

माना कोई परी नहीं हुं मैं,पर ,
तुम फरिसता बन सिर्फ मेरे लिए आना।।

प्यार ,परवाह और खुशियों के ,साथ ,
तुम सिर्फ मेरे लिए आना।।

मेरी परछाई की तरह हर वक्त मेरे साथ रहना
कभी किसी जन्म में , तुम सिर्फ मेरे लिए आना।।

अधुरी रेह गई जो कहानी,उसे भी तुम पुरा कर जाना
मेरे रूह के मालिक एक बार मेरे मुताबिक आना
मेरा बन ,बस, मेरी सांसों में बस जाना

कभी किसी जन्म में तुम सिर्फ मेरे लिए आना
सिर्फ मेरा हाथ थाम के मुझसे प्यार जताना

वैसे तो लाखों होंगे कतार में
पर तुम सिर्फ मेरे लिए आना

मेरे लिए जो मुनासिब हो
उस कुल ,खादान और जगह आना

सबके सामने थाम मेरा हाथ
तुम अपने साथ ले जाना

कभी किसी जन्म में तुम सिर्फ मेरे लिए आना
मेरा बन‌ तु ,मुझमें बस जाना।।

-


15 JAN 2022 AT 22:45

.जब जब कोई गीरे तो शंभु
हाथ आप थाम लेना ।।

जब तक समहल‌ न जाए
साथ आप दे देना।।

बस मेरे मालिक हर नेकदिल
में दस्तक दे के जिंदगी बना देना।।

कुबुल करना सबकी ख़ुशी ‌
बस मेहर अपनी ज़रा इधर भी बरशा देना।।

-


Fetching Success Mind-set Quotes