जिंदगी में कुछ खोना पडे़ तो
यह दो लाइन याद रखना,
जो खोया है उसका गम नहीं,लेकिन
जो पाया है वो किसी से कम नहीं।
जो नहीं है वो एक ख्वाव है और
जो है वो लाजवाब है।-
मुश्किल हालातो से ना डरो
दुनियावालो की ना सुनो
अपनी मंज़िल को ढुंढो
सिर्फ अपने आप की सुनो
जो भी करो अपने मन से करो।
-
# लगे बुरा तो अब लगने दिया जाए, थोड़ा दर्द भी अब सहने दिया जाए,बाकी ज़िंदगी मेरी अब गुजरेगी कागज़ के पन्नों पर !!!! जो मुझे जैसा समझे उसे वैसा समझने दिया जाए !!!!💛 -(Miss Careless😶)
-
कैसे करोगे बा-वफा तुम ,, वो तुम्हे आती नही है !!
कैसे करोगे बा-वफा तुम ,, वो तुम्हे आती नही है !!
तमाम-शुद करके भी सबको,, शाकी को मय की कमी बतानी आती नहीं है !!-
जताना नहीं आता! मुझे!
इसका मतलब यह! नहीं की जज़्बात नहीं हैं!
गुस्सा! दुनियां! भर का! मेरे! अंदर!
इसका! मतलब! यह ! नहीं!
प्यार! नहीं! हैं! मेरे! अंदर!-
Jo guzar gya bhi tum ho...
Jo mehka gya bhi tum ho...
Tum hi to mire ruhe....
Jare jare main gum ho...
Kisko nazar karain........
Is Beja jism ki jindgi sirf tum ho...
-
जो कहते थे कि...
डर लगता है तेरे रोने से!
आज उन्हें फर्क भी नहीं पड़ता
मेरे होने ना होने से!!
-
Jab हमारे पास कोई अपना
नहीं होता तब लिखकर
दर्द बया कर लेते है-