ये जस्न-ए-आजादी को,
तुम हर रोज मना लेना...
वो कल भी पेट भर लेंगे,
तुम कल भी तिरंगा लहरा देना...
-
Jashn-e-azaadi hai, meri muraad hai kya?
Haal-e-bebasi kya, hasil-e-barbaad hai kya?
Muhabbat ki pervi me qaid-e-justju huwe,
Is Shikanje se azaad koi khuda-daad hai kya?
Watan-parast hoon Sahil magar khushi kesi,
Desh azaad hai, dil azaad hai kya?
HAPPY INDEPENDENCE DAY.... ❤️-
जो ग़र समझना चाहते हो अपनी;
आजादी की अहमियत को तो;
पिंजरे मैं कैद उस परिंदे को देखो;
जिसके पास उड़ने के लिए पर हैं;
सामने खुला आसमान भी हैं;
लेकिन वो चाहकर भी नहीं उड़ सकता;
क्यों कि... उसके उड़ने की आजादी;
गुलामी के पिंजरे मैं कैद हैं...!!
!! Jai hind-vande matram !!
-
अभी Corona का कहर ज़ारी है
Lockdown बस दिखावे की बीमारी है
सुबह तुम औऱ हम बिंदास बाजार निकलेंगे
फ़िर परिवार संग छक के जलेबियाँ खाएँगे
क्योंकि 15 August जो है इसलिए
दिल से Independence Day मनाएंगे
क्या फ़र्क पड़ता है हमे, जो आजादी के दिन
कई ग़रीब बच्चे भूख से रोयेंगे-बिलबिलायेंगे!-
जश्न-ए-आज़ादी
मेरी इन सॉंसों पे तेरा अनगिनत एहसान है,
तू रहे ख़ुशहाल ये कहता मेरा ईमान है !
मेरी सॉंसों में तिरंगे की बुलंदी की दुआ,
मेरे हिंदोस्तान तुझ पर जान भी क़ुर्बान है !
#IndependenceDayIndia2021
#Jashn_E_Aazadi-
नमन करें उन वीरों को हम जिनसे मिला जहान है।
जिनसे मिली हमें आज़ादी ऒ महफ़ूज़ हिंदुस्तान है।।-
जब मज़हब तुम्हें खरते में ना नज़र आए
धर्म रक्षा में जब कोई जान ना जाए!
जब झूठ बोल के तुम्हें कोई बर्ग़ला ना पाए
और एक ही मुल्क में मुल्क के नाम पे कोई तुम्हें लड़ा ना पाए!
जब बस नाम भर ही आज़ाद ना कहलायें
बराबर जब एक दूजे को कर जाएँ!
तब शौक़ से जश्न ए आज़ादी मनाए
जब आज़ादी के असल मायने तुम्हें
समझ आयें!
-
कल एक स्टेशन पर गये,
तो वहां चल रहे देशभक्ति मय गीतों से मन झूम उठा।
जब नजरें इधर-उधर दौडा़यी तो देखा....
फैली है, गन्दगी चारों तरफ़ और कूड़े का भी है ढेर,
तब मन में सहसा एक सवाल आया.....
कि आजादी का जश्न केवल देशभक्ति मय गीतों से ही मनाया जाता है क्या???
-