बातें कम ध्यान ज्यादा लगाइए
आंसू थामिए और पत्थर हो जाइए-
"काँटों को चूमता हूँ ताकि फूलों का दिल जले"
🙏 माई रे... read more
किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं है,
जो लोग दिल से आपके साथ रहना चाहते हैं उन्हें स्वीकार कीजिए और जो लोग आपके अपने होने का झूठा दिखावा करते हैं उन्हें अस्वीकार करने का साहस रखिये।।
जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए ।।
।।सुप्रभात।।-
शिकायतें वही करनी चाहिए
जहाँ शिकायतो के पीछे की वजह तलाशी जाए
वहाँ नहीं जहाँ लोग रूठ के दूर हो जाए
🙏🙏🙏
सुप्रभात-
हम लड़के ना बड़े अजीब होते है... बेपरवाह से... किसी चीज कि फिक्र नहीं होती, जो दोस्तो के साथ मस्ती करते रहते है, कपड़े किस कलर के हो या फिर हेयर स्टाइल, ज्यादा नहीं सोचते जो सामने आ जाए वो अपना लेते है। और फिर.....फिर आती एक वो जो बेरंग सी जिंदगी में रंग भरा करती है,वो बताती है कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगता है या फिर कौन सा कलर का शर्ट और टीशर्ट....जिंदगी ना एक नए रास्ते पर चल देती है उसके हाथो को थामे। अब हम लड़के बेपरवाह नहीं होते, कुछ बोलने से पहले बहुत सोचते है, दोस्तो के साथ आवारागर्दी नहीं करते, अब सर पर जिम्मेदारी आ जाती है और हम जिम्मेदार हो जाते है। उस सपनो के लिए जो उस लड़की के आखो में देख कर उससे किए थे उसे पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते है।। अब हम बड़े हो गए है बस और बस उस लड़की के लिए जो सब कुछ छोड़ कर मेरे साथ जीने आई है..उसके लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते है।।
-
ज़िंदगी हसीन है
जो नहीं मिला उसके पीछे भागने से बेहतर है
जो मिला है उसको ही संभाल के रखा जाए
सुप्रभात-
यू तो चाय अच्छी नहीं सेहत के लिए
पर क्या करें मोहब्त है
खतरनाक तो होगी ही-
शर्ट के टूटे हुए बटन से लेकर
पुरुष के टूटे हुए हौसले को संभालने का हुनर रखती है महिलाएं
#women's_day_special-