🙏🙏
-
मुझे आपका साथ चाहिए माता रानी
जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक आप मेरे साथ हो
तब तक जिंदगी चाहिए
-
माता रानी आई हैं
हर जगह खुशियाँ लाई हैं
माता की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली।
Happy Navratri 🙏💐🤍❤-
हे मां जगजननी,
पूरी करो मेरी फरियाद
जैसे मां तूने असुरो का अंत किया.....
वैसे ही फिर से उन राक्षसों का अंत करो जो एक स्त्री के कोख से पैदा हो कर एक स्त्री का बलात्कार करते हैं.....
एक इंसान होने के बाद भी एक इंसान का जान लेते हैं ये।
जय माता दी🙏🙏-
सती से पार्वती और पार्वती से महाकाली
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं, हे मां संकट हरने वाली।
शुम्भ-निशुम्भ विदारे और मधु-कैटभ संहारे
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
जिनके मुकुट में स्वयं शोभायमान हैं चांद सितारे।
महिषासुर धुम्रलोचन रक्तबीज, सबको यमलोक पहुंचाया,
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
जिनकी स्वर्ण समान निर्मल है काया।
प्रकृति हो तुम और मनुष्य तुम्हारे बच्चे
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
जिनके चरण-कमल हैं अमृत से भी सच्चे।
ब्रह्मा की ब्राह्मणी, विष्णु की वैष्णवी और
शिव की शिवा हो तुम, मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
हे मां आदिशक्ति, हर जीव में बस्ती आत्मा हो तुम।-
बच्चों का दुलार बनकर
समाज में संस्कार बनकर
घर में आशीर्वाद बनकर
रसोई में प्रसाद बनकर
खुशियाँ अपार बनकर
रिश्तों में प्यार बनकर
पुष्पों की बहार बनकर
सिंह की सवार बनकर
रंगों की फुहार बनकर
सुहागन का श्रंगार बनकर
आई है मेरी मां एक
त्योहार बनकर ..💕🙏-
मां इस पृथ्वी पर एक और अवतार लेना जरूरी है इन जिस्म के भूखे दानवों का सर्वनाश करना जरूरी है
-
Tujhe... Pukara hai tere bhakton ne iss baar bhi mayia!
Tujhe aana hai iss baar bhi maiya!
Tujhe pai barshana hai pyaar iss baar bhi maiya!
Tujhe bulaaya hai iss baar bhi maiya!
Tujhe rehna hai ९ din iss baar bhi mayia!
Tera jai jai kaar lagna hai iss baar bhi maiya!
Tera intezaar hai iss baar bhi maiya!
Tuje aana hai iss baar bhi maiya!
Tuje aana hai iss baar bhi maiya!
-
मुझे विश्वास हैं मेरे आसू पोछने आयेगी
जरूरत मे मेरी माता साथ निभायेगी
-