We make each other.
-
Me as floating as water,
you like a milk
drowned me inside you
with sugary talks that seduced me
like a drug to put the bed of thoughts
to sleep with a rhythmic wave!
-
सुनो न...
कुछ ऐसे हुई थी हमारे इश्क़ की शुरूवात
उनके लबों पर थी चाय की मिठास..
और मेरे लबों पर उनके होंठो की एहसास
❤️❤️❤️
-
वक़्त की थपेड़ों ने मुझे शायर बना दिया
अब चाय पीता हूं और रस्क करता हूं!
-
चाय के बहाने, ख्याल वो अपना बता ती थी ।
स्वाद चाय का पूछ, जवाब में खुद को पाती थी ।
जिंदगी की भाग-दौड़ में सुकून सी थी ।
कहाॅं चली गई.. छोड़ अपनी आदत
जो मीठी सी चुस्की में अपनी मुस्कान भर्ती थी !!-
आ बैठ हमारे पास ऐ जिंदगी...
तुझे वायरस वाले दौर में सुकून भरी चाय पिलाते हैं।
तेरे संग बातें किए हुए जमाना हो गया
चल बीतें उन अश्कों की याद दिलाते हैं
थक गई होगी तू भी मेरे पीछे भागते भागते
बहाने से अपनी दास्ताँ ए इश्क़ सुनाते हैं
चल हसरत बिछाते हैं चाय की मेज पर
गुनगुनाते हुए चाय के कप को उठाते हैं
चाय की चुस्की के साथ ए जिंदगी...
तुझको और मीठा बनाते हैं ।
-
I keep a cup of hot chai
on my knee
and let its warmth
seep into my bones.
When I lift it up to drink,
I see
it has left a ring for me.
A ring made of tea.
I say yes to it.-