-
इधर हम स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस करते रहे
उधर भूखे पेट तिरंगा लिए सारा दिन गुजार दिया-
ए खुदा....
हे भगवान...
रहमत का बस एक कतरा अदा हो जाये,
कभी मंदिर में मैं पढूं नमाज तो कभी मस्जिद में भजन हो जाये।-
कहने को तो भारत के जवान है
पर हमारी वतन की शान है वो,
रात में चंद्रमा और दिन
में सूर्य के समान है वो।
शरहद पर परिन्दा भी पर न मार सके
इसी लिए वरदान है वो,
देश की रक्षा और हमारी सुरक्षा करने वाले
वीर जवान, हमारे लिए तो भगवान है वो।-
हमारा देश कुछ ज्यादा ही मॉडर्न हो रहा है ।❤️
जहां संस्कार , संस्कृति, सभ्यता और मर्यादा
सब धीरे धीरे खत्म होते जा रहे है।❤️-
पानी पर कितनी भी तलवारे चलालो, पानी कभी कट नहीं सकता
तुम कितनी भी कोशिशें करलो पाकिस्तान, कश्मीर कभी बट नहीं सकता-
उसकी तस्वीर को सीने से लगाकर,
बेचैन होकर हर पल सोती रहती है
क्या कँहू अकिंत,शहीद सैनिक की मॉं
बस आजकल रोती ही रहती है...-
हम वतन के मतवाले है,
सिकन नहीं रखते जान लुटाने के वास्ते।।
राष्ट्रीय पर्व पे झूठे भाषण देने वाले ....
काश!
तुम इसका मतलब समझ जाते तो कसम से सिर्फ इसके हो जाते ।।-