जय हिन्द 🇮🇳
-
समन्दर की लहरें
आज आँसमा को छूँ जाएँगी
जो सीने मे दबी हुई थी आवाज
वह अब जुबां पर आएँगी
झूम उठेगा सारा जहां
जब देश के हर घर से तिरंगे की गूंज सुनाएगी ।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
रहे विश्वगुरू पर नतमस्तक
मेरी प्रत्येक भोर सदा,
कुटुंब की परिभाषा पर गूँजे
अखण्डता का शोर सदा !
स्वत्व पर संघर्ष का
इतिहास पथ कंठस्थ हो,
शत्रु के प्रहार की
हर कल्पना निरस्त हो !
हर एक कतरा लहू का मेरे
वतन के सम्मान को हो,
मधुशाला में देशप्रेम के
एक जाम मेरा बलिदान भी हो !
हो श्वासों में प्रथम वतन,
कर्तव्यनिष्ठ प्रत्येक क्षण !
गहराइयाँ समस्त मैं पढ़ सकूँ
समर्पण की धाराओं से,
सदैव "हिन्द" में उलझ सकूं
नवभोर की कथाओं से !🌸
-Khushi Pandey-
आशिक़ बनना है तो अपने देश का बनो
राँझा बनके किसी एक के दिल में बसोगे
"आज़ाद" और "भगतसिंह" बनोगे
तो लाखों लोगों के दिलों में ज़िंदा रहोगे-
The sky is smiling
and feeling proud
again because my
tricolor of India is
waving 🇮🇳🇮🇳-
लिपट गए जो कफन बना
कर,वीरों की पहचान तिरंगा
जोश जगा दे जो दिलों में
देश का सम्मान तिरंगा
भारत की है शान तिरंगा
मेरा है अभिमान तिरंगा
गौरव का है गान तिरंगा
अमन-चैन की पहचान तिरंगा
हर दिल का अरमान तिरंगा
आन बान और शान तिरंगा
हर भारतीय की जान तिरंगा
साहस और स्वाभिमान तिरंगा
एकता की मिसाल तिरंगा
खुशहाली का पैगाम तिरंगा
झूकने ना देगें इसको कभी
हिन्दुस्तान का अभिमान तिरंगा
-
स्वयं आसमां भी जिनके सम्मान में झुक जाए ,
वायु के झोंके से जो और भी मनमोहक हो जाए ,
आओ मिलकर यह दृढ़संकल्प करे
हर घर तिरंगा हो
इस बात को हम सुनिश्चित करें ...🙏-