रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे
हर वक्त आपसे लड़ेंगे
और आपको मानेंगे
आप जान हो जान लो
आपको छोड़ेंगे नहीं यह मान लो ll
💗💗-
मैं कुछ ज्यादा खास तो नहीं लिखती
हां पर इतना जरूर लिखती हूँ
जिसे पढ़ने क... read more
वो ख़ामोश है
पर उनकी खामोशी भी कुछ कह रही है
हमें कुछ चुपके से
अपने दिल का हाल बता रही है
वो कहते हैं
कि उन्हें भी पसंद नहीं है
यू चुप रहना
कहां किसी को अच्छा लगता है
खुद में ही गुम रहना
फिर भी दुनिया के शोर सुन कर
वे ख़ामोश रहते हैं
खुद अपने में ही चुप
और कहीं गुम रहते हैं
उन्हें अब अच्छा नहीं लगता कुछ कहना
दुनिया के सामने
अपने जज्बातों को बयां करना
🥀🥀-
दूर है आपसे कोई गम नहीं
दूर रह कर भुला दे वैसे हम नहीं
मुलाकात नहीं हुई तो क्या हुआ
आपकी याद कोई
मुलाकात से कम नहीं...!!
💞💞-
इशारों को समझ जाओ
मुझे जताना नहीं आता
इश्क तो बेहद है आपसे
मगर बताना नहीं आता....
🥰💞💞🥰-
जो वो हमसे रूठ कर बैठे हैं
हमें मनाना भी नहीं आता
हमें अफसोस है हमारी गलती का
ये जताना भी नहीं आता
मन में जज्बात होठों पर खामोशी लिए बैठे हैं
वो कितने खास हैं हमारे लिए
ये हमें बताना भी नहीं आता.....
💔💔-