वो ख़ामोश है
पर उनकी खामोशी भी कुछ कह रही है
हमें कुछ चुपके से
अपने दिल का हाल बता रही है
वो कहते हैं
कि उन्हें भी पसंद नहीं है
यू चुप रहना
कहां किसी को अच्छा लगता है
खुद में ही गुम रहना
फिर भी दुनिया के शोर सुन कर
वे ख़ामोश रहते हैं
खुद अपने में ही चुप
और कहीं गुम रहते हैं
उन्हें अब अच्छा नहीं लगता कुछ कहना
दुनिया के सामने
अपने जज्बातों को बयां करना
🥀🥀-
❤DIL KI AAHAT❤
(N SONI 🍁)
3.1k Followers · 2.7k Following
Writer of thought
मैं कुछ ज्यादा खास तो नहीं लिखती
हां पर इतना जरूर लिखती हूँ
जिसे पढ़ने क... read more
मैं कुछ ज्यादा खास तो नहीं लिखती
हां पर इतना जरूर लिखती हूँ
जिसे पढ़ने क... read more
Joined 28 September 2020
2 MAR AT 23:18
26 JAN AT 22:11
दूर है आपसे कोई गम नहीं
दूर रह कर भुला दे वैसे हम नहीं
मुलाकात नहीं हुई तो क्या हुआ
आपकी याद कोई
मुलाकात से कम नहीं...!!
💞💞-
12 JAN AT 13:37
इशारों को समझ जाओ
मुझे जताना नहीं आता
इश्क तो बेहद है आपसे
मगर बताना नहीं आता....
🥰💞💞🥰-
22 DEC 2024 AT 22:26
जो वो हमसे रूठ कर बैठे हैं
हमें मनाना भी नहीं आता
हमें अफसोस है हमारी गलती का
ये जताना भी नहीं आता
मन में जज्बात होठों पर खामोशी लिए बैठे हैं
वो कितने खास हैं हमारे लिए
ये हमें बताना भी नहीं आता.....
💔💔-