भाई बहन का रिश्ता
कितना अनमोल होता है
भले ही बहन अपने
घर को छोड़कर
दूसरे घर में चली जाए
पर हमारे दिल से
कभी नहीं जाती-
प्यार की डोर है राखी
उपहार की शोर है राखी
बहनों के लिए प्रीमियम वार है वही
भाइयों के लिए अनमोल है राखी
बड़ों की पुरानी परंपरा है तो
नवयुवक के लिए उत्सव भरा दौर है राखी-
पत्नी : ए जी, आप जल्दी घर आ जाओ
पति : क्या काम है?
पत्नी : हमारी पड़ोसन घर आई है
पति : दो मिनट में आया
पति घर आकर : क्या काम पड़ा भाभीजी को?
पत्नी : काम तो कुछ नहीं,आपकी बहन ने डाक से राखी भेजी है और मैं कैसे बांधू ?
इसलिए मैंने भाभीजी को राखी बाँधने के लिए बुलाया!
😂😂😂
Happy Rakshabandhan-
He often asks me to choose between two and end up selecting the one not chosen by me...
-
ना मांगू मैं कोई उपहार
ना ही कोई गहना,
इस रखी के बदले भैय्या
हरदम साथ रहना.....!!-
मेरी बहन का दिल में बसाया हुआ प्यार ही बहुत है
ये और बात कि वो अब मेरे पास नहीं रहता...
सदा ख़ुशियाँ नहीं रहतीं हमेशा ग़म नहीं रहता
साथ बहन है अगर तो तन्हाई का कोई एहसास नहीं रहता...
कितना भी निभा लो sona, babu के रिश्ते
मगर बहन जैसा प्यार हर किसी के पास नहीं रहता...
तमाम उम्र तो थकावत ख़त्म नहीं होता
पर जो बात करू तुझसे तो कोई थकान नहीं रहता...
चंद धागों में नहीं सिमटता प्यार भाई-बहन का
साथ बहन का हो तो नसीब में कोई गम नहीं रहता...
-
Dear Sister
(From another mother)
Though we don't have a connection of blood, I still feel lucky that we have a connection of emotions, love, care and concern.A special bond that even distance can't brake.
From
Bhai tera-