Gajender Verma   (Gj verma)
1.2k Followers · 1.9k Following

read more
Joined 14 April 2018


read more
Joined 14 April 2018
3 MAY 2020 AT 10:36

मैं, जो उसके लिए
वो, जो उसके लिए
हम दोनों ही वैसे नहीं रह सकते
जैसे हम किसी ओर के लिए हुआ करते थे।

-


29 JUN 2018 AT 8:27

#व्यग्य #

हँसी आ जाती हैं,
उन युवकों पर जो बेहतर पद पर
पहुँचने के लिये छोटी छोटी बातों को
लेकर सरकार को बदलने की बात किया करते हैं

-


8 MAR 2020 AT 1:44

International women day

-


6 MAR 2020 AT 17:30

आंखों की गुस्ताखी तो देखो देख देख के भी अनदेखा कर रहीं हैं।

-


5 MAR 2020 AT 20:22

सच बताऊं तो मैं भी मेरी उम्र से काफी बड़ा हूं,
जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है।
यह भी नहीं है कि हर बार सही होता हूं,
पर हां मुझे पता रहता है मैं कहां गलत होता हूं।

-


1 JAN 2020 AT 12:47

मैं इतना बुरा नहीं हूं,
जितना बुरा मैं सभी को दिखाता हूं।

-


19 AUG 2019 AT 13:24

बेशक़ ग़ुलाब और कांटे एक साथ रहते हैं ,
लोगो को कहते सुना है इनके एक साथ रहने पर भी संगत नहीं मिलती,
पर बता दु जो दर्द ग़ुलाब के बाद होता हैं, फ़िर वो काँटे का दर्द भी फीका लगता हैं।

-


13 AUG 2019 AT 7:36

चेहरे पर मुस्कान का आना, बहुत बड़ी बात तो नहीं,
खैर इतनी छोटी बात भी नहीं कि तुम समझ न पाओ।

-


28 JUL 2019 AT 15:39

मेरा बैठ जाना,
उसका पास आना,
हाथों में हाथों को समेट लेना,
यक़ीनन मेरा उस गर्मी को महसूस करना,
अफ़सोस मग़र ये एक ख़्याल/ख़्वाब क्यो था।

-


18 JUL 2019 AT 10:08

यक़ीनन एक नया रिश्ता बना होगा,
मग़र बता दूँ की अब सब रिश्ते ख़त्म हो गये।

-


Fetching Gajender Verma Quotes