मैं, जो उसके लिए
वो, जो उसके लिए
हम दोनों ही वैसे नहीं रह सकते
जैसे हम किसी ओर के लिए हुआ करते थे।-
#व्यग्य #
हँसी आ जाती हैं,
उन युवकों पर जो बेहतर पद पर
पहुँचने के लिये छोटी छोटी बातों को
लेकर सरकार को बदलने की बात किया करते हैं-
सच बताऊं तो मैं भी मेरी उम्र से काफी बड़ा हूं,
जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है।
यह भी नहीं है कि हर बार सही होता हूं,
पर हां मुझे पता रहता है मैं कहां गलत होता हूं।-
बेशक़ ग़ुलाब और कांटे एक साथ रहते हैं ,
लोगो को कहते सुना है इनके एक साथ रहने पर भी संगत नहीं मिलती,
पर बता दु जो दर्द ग़ुलाब के बाद होता हैं, फ़िर वो काँटे का दर्द भी फीका लगता हैं।-
चेहरे पर मुस्कान का आना, बहुत बड़ी बात तो नहीं,
खैर इतनी छोटी बात भी नहीं कि तुम समझ न पाओ।
-
मेरा बैठ जाना,
उसका पास आना,
हाथों में हाथों को समेट लेना,
यक़ीनन मेरा उस गर्मी को महसूस करना,
अफ़सोस मग़र ये एक ख़्याल/ख़्वाब क्यो था।-
यक़ीनन एक नया रिश्ता बना होगा,
मग़र बता दूँ की अब सब रिश्ते ख़त्म हो गये।-