Zainu Malik   (Malik)
2.4k Followers · 3.7k Following

read more
Joined 20 February 2020


read more
Joined 20 February 2020
8 DEC 2020 AT 21:26

इस गहरी रात मे
उनकी याद का झोंका
फिर आ गया है
खुशनसीब बहुत है हम
कि खुवाबों मे
उनसे मिलने का
मौका फिर से आ गया

-


8 DEC 2020 AT 12:33

ज़हरीले साँप तो बहुत होंगे
पर सबसे बड़ा ज़हरीला साँप
वो होता है
जिसका नाम "रिश्तेदार" होता है
जो हर मोड़ पर
अपना फन फैलाए बैठा होता है

-


5 DEC 2020 AT 12:44

मेरा
कितनी आसानी से
तुमने कह दिया कि
तुम अब मुझसे कभी बात मत करना
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों मे
कह दिया होता कि
बहुत जी लिए बात करते हुए
अब जाकर मर क्यू नही जाते

-


24 NOV 2020 AT 21:16

दोस्तों
रजाई ओढ़ लो
वक़्त-वक़्त की बात है
ख़ुद ही देख लीजिए
अब कल तक तो पंखा
अपना सगा था
और आज
आज ये रजाई
अपनी सी लगती है
🤪🤪😄😝

-


22 NOV 2020 AT 16:17

जो
दिल से
एक बार उतर जाए
उनसे बात करना तो
दूर की बात है
हम उनकी शकल
देखना तक
पसन्द नहीं करते कभी

-


21 AUG 2020 AT 16:49

1442
मेरा बादशाह हुसैन हैं
करम की इंतेहा
हुसैन हैं ये बात किस
क़दर हसीं जो कह गए
"मोईनोद्दीन" के दीन की
पनाह हुसैन हैं

-


30 JUN 2020 AT 10:13

मेरी ख़ुशी का क्या है
ख़ुश तो नहीं हूं पर सबको
ख़ुश रखता हूं लापरवाह हूं
फ़िर भी सबकी परवाह करता हूं
मालूम है कोई मोल नहीं है
मेरा फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूं

-


9 DEC 2020 AT 14:59

है
ख़ुद को खो दिया हमने
अपनो को पाते पाते
और लोग पूछते है
कोई तकलीफ़ तो नही
अपनी आदत लगाकर
लोग अक्सर दूर चले ही जाते है

-


18 NOV 2020 AT 19:15

मैंने
कोई मिला ही नहीं मुझे
कभी हमारा बनकर
वो मिला भी तो था बस
हमें किनारा बनकर
हर ख़्वाब टूटा है मेरा यहां
अब बस इंतज़ार ही मिला है
एक सहारा बनकर

-


13 NOV 2020 AT 21:41

दीये की रौशनी
से सब अंधेरा
दूर हो जाए
दुआ है हमारी
की जो चाहो
वो ख़ुशी
मंज़ूर हो जाए



Happy Diwali Sabko

-


Fetching Zainu Malik Quotes