मेरी ख़ुशी का क्या है
ख़ुश तो नहीं हूं पर सबको
ख़ुश रखता हूं लापरवाह हूं
फ़िर भी सबकी परवाह करता हूं
मालूम है कोई मोल नहीं है
मेरा फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूं-
मेरे मासूम दोस्तों की जान बचानी हैं मुझे...
कृपया फॉलो करने ... read more
है
ख़ुद को खो दिया हमने
अपनो को पाते पाते
और लोग पूछते है
कोई तकलीफ़ तो नही
अपनी आदत लगाकर
लोग अक्सर दूर चले ही जाते है-
इस गहरी रात मे
उनकी याद का झोंका
फिर आ गया है
खुशनसीब बहुत है हम
कि खुवाबों मे
उनसे मिलने का
मौका फिर से आ गया-
ज़हरीले साँप तो बहुत होंगे
पर सबसे बड़ा ज़हरीला साँप
वो होता है
जिसका नाम "रिश्तेदार" होता है
जो हर मोड़ पर
अपना फन फैलाए बैठा होता है-
मेरा
कितनी आसानी से
तुमने कह दिया कि
तुम अब मुझसे कभी बात मत करना
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों मे
कह दिया होता कि
बहुत जी लिए बात करते हुए
अब जाकर मर क्यू नही जाते-
दोस्तों
रजाई ओढ़ लो
वक़्त-वक़्त की बात है
ख़ुद ही देख लीजिए
अब कल तक तो पंखा
अपना सगा था
और आज
आज ये रजाई
अपनी सी लगती है
🤪🤪😄😝-
जो
दिल से
एक बार उतर जाए
उनसे बात करना तो
दूर की बात है
हम उनकी शकल
देखना तक
पसन्द नहीं करते कभी-
मैंने
कोई मिला ही नहीं मुझे
कभी हमारा बनकर
वो मिला भी तो था बस
हमें किनारा बनकर
हर ख़्वाब टूटा है मेरा यहां
अब बस इंतज़ार ही मिला है
एक सहारा बनकर-
दीये की रौशनी
से सब अंधेरा
दूर हो जाए
दुआ है हमारी
की जो चाहो
वो ख़ुशी
मंज़ूर हो जाए
Happy Diwali Sabko-
है
मां-बाप के होने से
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको आसूं अपने गिराकर हसाया हमको
दर्द कभी मत देना उनको
जिनको ज़माना मां-बाप कहता है-