जय गोविंद गिरधारी की!!
जय श्याम वरण श्रीकृष्ण की!!-
"कृष्ण के सिबा कोई और ईश्वर नहीं, उनसे पावन कोई तीर्थ नहीं, उनसे बड़ा कोई गुरु नहीं, प्रेम जिनका आदर्श है और आधार भी उन सरबेस्वर जगत्पति परम्पुरुष भगवान् श्री कृष्ण को कोटि कोटि प्रणाम, जय श्री राधे राधे..."
-
तुम ही माया वैराग भी तुम हो
अंतरतम को ज्योतित करती हवनकुंड की आग भी तुम हो।
तुम बचपन की स्मृति मधुर, यौवन का अभिमान भी तुम हो।
जड़ में तुम चेतन में तुम हो, मनवता के प्राण भी तुम हो ।
जन्म मरण के बन्धन तुम हो, ज्ञानी का निर्वाण भी तुम हो।
अबला द्रौपदी की तुम पुकार, रणचण्डी का संहार भी तुम हो।
ब्रह्माण्ड सकल के आदि बिंदु, गत और अनागत काल भी तुम हो।
तुम काव्यों के हो छन्द अमर, गीतों में लय ताल भी तुम हो।
तुम पीड़ा हो, तुम ही मुक्ति, तुम बाधा हो ,तुम ही युक्ति
तीसरे नयन की अग्नि विनाशक, सृजनकर्ता काम भी तुम हो।
मन में तुम हो, तन में तुम हो, जीवन के आयाम भी तुम हो।
Ashutosh Rai
-
परम पिता परमात्मा है
कृष्ण मेरा सहारा है
इस अंधेरी सी जिंदगी का
कृष्ण ही उजियारा है
कृष्ण मेरे साथ है
कृष्ण ने थामा हाथ है
कृष्ण की ही कृपा से
बनती हर बात है
कृष्ण मेरे पास है
कृष्ण मेरे साथ है-
यूं ही मन में बसा लूं हर सूरत को,
तुम क्या कोई सांवले कृष्ण की मूरत हो।
और जां न्यौछावर कर दूं तुम पर,
है क्या राधा सी मनभावन सीरत तुम्हारी।
गर करने आओ तुम राधे किशन सा प्रेम तो,
मन, मूरत, सूरत क्या, तुम पर लुटा मेरा आजीवन है।-
सीखी है हमने मोहब्बत एक ऐसे शख्स से,
जिसने इश्क़ निभाने को किया पाने को नहीं।
-
कई रंगो से सुशोभित है ये मोरपिच्छ !
पर फिर भी सब आकर्षित होते है सिर्फ
"श्याम" रंग से !!-
कैसे लोग भर पेट खा कर , रातों को सो जाते हैं?
मखमल के चादर संग , नींदों में खो जाते है
साहब़ अपनी रात तो , इतनी बेवफ़ा है मुझसे
कि लाख समझाने पर भी 😢 पूरी रात कानों में😑
उन बेसहारों और लाचारों कि गूंज सुनाई देती हैं
जो एक पल खाकर , दूजे पल भूखे सो जाते हैं
#Help them🇮🇳🙏-