QUOTES ON #HAPPYHOLI2021

#happyholi2021 quotes

Trending | Latest
29 MAR 2021 AT 18:55

उसने पूछा की यार इश्क क्या होता है ?
तो मैंने कहा,
ये जो तुम दोनों हाथों में गुलाल लिए मुझे सुबह से ढूंढ रही हो ना,
ये भी इश्क ही है ,,..............

-



तुम्हारे ज़िंदगी का हर एक
पल चांदनी की तरह जग
मगा उठे तुम्हारे ज़िंदगी के
सारे परेशानियां यूं ही नीलाम
हो जाए कभी खुद को अकेला
महसूस न हो तुम्हें एक ऐसा
मेरे महादेव से बरदान मिल
जाए तुम्हें और ऐसे तुम्हारी
चेहरे कि मुस्कान बनी रहे
तुम्हारी की तुम्हारे इस हसीन
सी हसी के सामने होली के रंग
भी फीका पड़ जाए Happy
Wala Holi Dear fhalani
g...😂😜😏😏🤗🤗🍫☕

-



Bahut Bahut Dhanyawad
Apka g Dear friend Kam
Se Kam apko Yaad to rha
Ki wish bhi krne h apko or
Apke pariwar ko Bhi mr.
King ki taraf se Holi ki Hardik
subh Kamnaye...🤗😜😂🍫🍧

-


28 MAR 2021 AT 16:27

रंगों का त्यौहार है, रंगों से ही खेलना दोस्तों
क्योंकि,
लोग अक्सर कीचड़ उछालना ज्यादा पसंद करते हैं |

– Ashwini Gajbhiye✍️(शब्दाश्विनी)

-


29 MAR 2021 AT 12:19

है रंज मुझे
हर उस
रंग से
जो तुझ तक
पहुंचे
बिना मेरे
स्पर्श के
है ख्वाहिश
मन की
आज बस इतनी
रंग जाऊं
तुझे मैं मेरे
चाहत के रंग से

-


29 MAR 2021 AT 14:42

"रंग तेरे इश्क़"

-


28 MAR 2021 AT 8:52

🙏હોળી એ પ્રેમ અને એકતાનો ઉત્સવ છે, આપને તથા આપના પરિવારને હોળી ની હાર્દિક શુભેચ્છાઓ.🙏


-


28 MAR 2021 AT 13:22

हवाओं में रंग कुछ ऐसे घुल जाएगा
आज सब कोई अपना गम
भूल जाएगा!

भूल कर आपस की तक़रार दिल से दिल मिल जाएगा
आज सारा मौहोल ख़ुशनुमा
हो जाएगा!

कोई किसी के प्यार में मुस्कुराएगा
तो कोई होली के रंगों के पीछे
अश्क़ छुपाएंगे!

कोई भोले बाबा के प्रसाद से झूम जाएगा
किसी को मोहब्बत का नशा
काफ़ी रह जाएगा!

सुनों हमारे दोस्तों मुबारक़ बात हमसे भी लीजिए
वक़्त कैसा भी हो, मुस्कुरा लो यारों
ये त्यौहार साल में बस एक
ही बार आएगा!
__Ishq🦋

-


29 MAR 2021 AT 14:16

Jis Se LikHa Tha TerA NamE Kabhi Ay SaNam..!!
WoH RAng UdNe Laga hAi Ab Dil ki DiwaaR Se Bhi..!!

-


29 MAR 2021 AT 8:42

उधेड़बुन में बैठी वो,
"साँवली" सी लड़की
भ्रांत है रंगों को लेकर
बचपन से यौवन तक
दो रंग को ही जाना।

रंगों को लेकर जिसने
पग-पग क्या अपने
क्या दूसरे से बस उसने
ताना का रंग है जाना।

उधेड़बुन में बैठी है वो
"साँवली" सी लड़की
भ्रांत हैकपड़ो को लेकर,
जिसे देख कहती है अम्मा
ये तुम्हारे रंगों पर नहीं जाना

'हामी' भरती है 'यामी'
उसके रंग के पक्षपात को
क्या करें होली के इन रंगों का
जब जीवन बीत जाना
दो रंगों के ही चुनाव को
उधेड़बुन में बैठी वो,
"साँवली" सी लड़की।

-