QUOTES ON #HADSA

#hadsa quotes

Trending | Latest
13 MAR 2021 AT 8:40

तुम हादसों कि बात करते हो। ।
मैंने ख़ुद को तेरे इश्क़ में मरते देखा हैं । ।

-


7 SEP 2021 AT 20:15

तमाम जानकर एक चुनना गलत रास्ता भी हो सकता है
पर सच कभी किसी से खूबसूरत वास्ता भी हो सकता है
अपने ख्याबों के घर के लिए जमीन की तलाश में हूं
कोई शख्स हकीकत में मेरे ख्वाबों सा भी हो सकता है
जितना डूबना चाहूं उतनी गहराई दें बस यही बात है
कोई मेरे तमाम सवालों का एक ज़बाब सा भी हो सकता है
किस उम्र में क्या होगा और मैं खुद क्या करूंगा
सोचना मुनासिब नहीं कभी कुछ भी हादसा भी हो सकता है
ज़हन के सवालों की पकड़ खामोशियां की गुलामी है बेशक
पर याद रखना 'अजनबी' भी एक दिन बादशाह भी हो सकता है

-


5 APR 2019 AT 3:09

Khudkhushi kaayro ki pehchan Hoti hai,
Takleef dekhti hai kisme kitni Jaan Hoti hai,
Jaruri Nahi..kbhi to Khushi dastak de bhi Sakti hai,
Jeene k hunar se hi sabki shaan Hoti hai...

-


15 JUL 2020 AT 11:42

खुदा करे किसी हादसे में मर जाऊं,
और दुआ है वो हादसा उसके सामने हो...💔

-


15 MAY 2020 AT 13:43

लम्हों के रख रखाव का हर तौर खो गया
एक हादसा बीता नहीं एक और हो गया
- दीपाली

-


29 JUN 2019 AT 22:16

होते हैं हादसे सब के साथ!!!!
एक दफा मोहब्बत मुझे भी हुई थी......
❤️💔❤️

-


20 JAN 2021 AT 23:29

Paid Content

-


14 JAN 2019 AT 23:35

कौन कहता है फ़लसफ़ा है ये
ज़िंदगी जो है, हादसा है ये

-


16 APR 2021 AT 9:15

चल छोड़ अब जाने भी दे
चल छोड़ अब जाने भी दे
ये बात हर रोज मे अपने आपको को समझाती हूँ
क्यू इस कदर मै तेरी यादो मे खो जाती हूँ।
मैने सोचा न था इस तरह तू मुझे रूलाएगा
मैने सोचा न था तू सिर्फ जिंदगी का हसीन हादसा बनकर रह जाएगा

चल छोड़ अब जाने भी दे
चल छोड़ अब जाने भी दे
ये बात हर रोज मे अपने आपको को समझाती हूँ
क्यू इस कदर मेरे दिल को तोड कर चला गया तू
मैने सोचा न था ये दिन भी आएगा,तेरा नाम याद आते ही सिर्फ गुस्सा ही रह जाएगा
मैने सोचा न था इस कदर तू सिर्फ मेरे जहन मे ही रह जाएगा

-


20 MAY 2020 AT 12:31

हादसा हो गया,
मजदूरों के जिंदगी के साथ।

हर तरफ हर जगह,
परेशान हो गए ये बेवजह।

कल तक थे जिसके रहनुमा,
आज छोड़ कर चल दिये पैरों के निशां।

कड़ी धूप में वो अपने घर वापस चल दिये,
बच्चों को बैठाया सिर पे और नंगे पैर चल दिये।

किसी के पैर छालों से भर गये,
किसी के बच्चे भूख से सो गये।

कैसी है ये सितम गरीबों पे खुदारा,
अब तो रहम कर दो ऐ परवरदिगारा।
-princess Lappi

-