QUOTES ON #EKTA

#ekta quotes

Trending | Latest
12 JAN 2019 AT 0:37

Hypocrisy at its peak


Maa behan ke rishte par serial bhi banati hai,

Web series me unhi ki naam ki gaali bhi aati hai!

-


7 APR 2021 AT 13:14

संविधान में अगर समानता होती ना तो

लोगों में नफरत नहीं एकता होती l

-


29 AUG 2020 AT 8:41

मुझे शब्द और हर्फ़ दोनों को एक साथ लाना है,
बनाकर कलम को पहचान अपनी,
समाज में बस यही एक छोटा-सा बदलाव कर दिखाना..!!

- - - - - - - ★ ★ ★★ - - - - - -

शब्द और हर्फ़ --हिंदू और मुस्लिम

-


10 MAR 2020 AT 12:26

सब रंगाें की बाैछाड़ ये हाेली
मुहब्बत का त्यौहार ये हाेली
आआे मिलकर रंग उड़ाये ये हाेली
हम एक दूजे के संग मनायें ये हाेली

रंगाे का हम भेद मिटा दें
हर रंगाें काे एक बना दें
लाल लेकर तुम आआे
हरा हम तुमकाे लगायें

HAPPY HOLI

-



फिजाओं में घुलता यह नफरतों का ज़हर,
तमाम रिश्तों का कत्ल करना चाहता है।

राजनीति को मज़हब समझ कर आज,
इंसान इंसान को खत्म करना चाहता है।

कोई भी मज़हब जरायम नहीं सिखाता,
वह तो बस दिलों को जोड़ना चाहता है।

जल्द फर्क समझें हम राजनीति और मज़हब में,
यह नेता हमें लड़ा कर राज करना चाहते हैं।

इन नेताओं के ख़िलाफ़ मुत्ताहिद हो जाइए,
गर वतन की कामयाबी और कामरानी चाहते हैं।

हमारा रब एक है और एक हैं हम सब,
दिलों को दिलों से जोड़ो ये "इरफान" चाहता है।

-


30 JAN 2023 AT 14:15

खुशी से स्वीकार करो तुम ,उन लम्हों को
जिन्हें तुम जीना चाहते हो।
कब तक ? तुम मुंह मोडोगे उन से जिन्हे
तुम अपनाना चाहते हो ।
बस कर बहुत हुआ !! यूं अब इस दुनिया की फिक्र करना ।
खुशी से स्वीकार करो उन सपनों को, जिनमें
तुम जान डालना चाहते हो ।
क्यों डरते ?हो इस बात से
कि मुक़म्मल होगी तुम्हारी ए दुआ या नहीं !!
क्या फर्क पड़ता है ,
एक कोशिश करके तो देखो
खुशी से स्वीकार करो तुम उन लम्हों को
जिन्हें तुम जीना चाहते हो ।।

-


5 APR 2020 AT 23:13

ये सबसे बड़ा त्यौहार था
एकता का मिसाल था
तोड़ नहीं पाएंगे कोई हमें
उन सब को मुहँ तोड़ जबाब था !!

Jai Hind 🇮🇳

-


26 JAN 2023 AT 23:38

प्रेम की परिभाषा है माँ ❤️
प्यार की पहली पाठशाला है माँ ❤️

-


17 MAY 2017 AT 23:35

Koi to koshish karta ekta ke ghar banane ki, jisey dekho mazhab ki deeware khade karne me laga hain..!!

-


18 MAY 2019 AT 15:09

When their Pimples became silent
Their Wrinkles started speaking
Kerfuffle begins within them...

-