Hello!! Back here after almost 2-3 years or more!! ❤️
Just wanna stay here!— % &— % &-
Poet by hobby❤️
हम जो सोचते है वो जिंदगी नहीं होती हैं,
हमारे साथ जो होता हैं वो जिंदगी होती है!
-
ये इश्क नहीं आसन बस इतना समझ लीजिए,
आग का दरिया है और डुबके जाना है!-
परी सा था मुखड़ा, कंचन सी थी काया,
पड़ गया उस पर बुरी नजर का साया!
तड़प उठी वो, आ गया दुख का सैलाब,
जब उस हैवान ने फेंका चेहरे पर तेजाब!
कोई और होती तो टूट जाती, पर यह तो लक्ष्मी की थी अवतार,
अब तो जंग छिड़ चुकी थी, अब कैसे मानती ये हार!
कोर्ट के चक्कर काटती रही आठ साल लगातार,
आखिरकार बिक्री बंद हुई, तेजाब की खुलेआम बाजार!
खत्म हुई लड़ाई, अब करते हैं प्यार की बात,
थोड़ी नोकझोंक के बाद, आलोक ने थामा लक्ष्मी का हाथ!
फिर परिवार में गूंज उठी कोयल की कुहू कुहू,
नन्हीं सी बच्ची का हुआ आगमन, नाम रखा पीहू पीहू!
आखिरकार लक्ष्मी के जिंदगी पर बन गई फिल्म "छपाक",
शायद यह हो सकता है, उस हैवान के गाल पर चांटा सटाक!-
કોણે કહ્યુ કે પ્રેમ નો રંગ લાલ છે, અરે કરીને તો જુઓ, બધાં રંગ બતાવી દેશે..
🖤🖤🖤-
यह रजाई और नींद ने हमें कबसे कैद कर के रखा है,
कोई केह दो इनसे, बहुत सारे काम बाकी पड़े है!-