मिले थे हम तुम ख़्यालों में
उस रात की बात ही कुछ और है
मोहब्बत तो तुमसे भी बहुत है
पर चाय की बात ही कुछ और है...-
11 MAY 2020 AT 19:39
15 DEC 2019 AT 18:52
तेरे इश्क़ में मुझे जीना है
तेरे होंठो से लगी चाय मुझे पीना है...|-
17 MAY 2019 AT 13:52
वो चाय कॆ लिये मना करता रहता है जनाब,
मैं कैसे उसे शादी कॆ लिये हाँ कर दू..!!-
3 JUL 2020 AT 11:17
हकीम साहब ने कहा है मर्ज़ फ़ैल चुका है l
लाज़िम है तुझे सुबह-शाम चाय मिले ll
حکیم صاحب نے کہا ہے مرض پھیل چکا ہے-
لازم ہے تجھے صبح شام چائے ملے--
4 FEB 2021 AT 9:59
अहसास अगर करना हो मौजूदगी का मेरी...
तो बस एक कप चाय बना लेना ।।-
28 JUN 2021 AT 18:33
यूँ ठहरा है मिरे लबों पर इक मटमैले से इश्क़ का स्वाद
घोला हो किसी ने गोया निहाँ इश्क़ अदरक के बाद ।।
-
6 APR 2018 AT 17:11
Chai ka cup,
Parle G ke biscuit,
Tum,
Mai,
Hamaari baatein.
Fir kisey jaana hai Starbucks ya CCD...!-
16 MAY 2020 AT 11:47
दूध कम भी हो तो चलेगा, पर शक्कर थोड़ी ज़्यादा मिलाना
कभी तुम अपने नरम हाथ की कड़क चाय पिलाना-
8 FEB 2021 AT 13:07
खयाल ए मधुशाला कई बार आये
तलब ए चाय ने रास्ता भटका दिया
IG|roohaanealfaaz-