QUOTES ON #CAA2019

#caa2019 quotes

Trending | Latest
21 DEC 2019 AT 18:12

बदल कर रख दिया है राजनीतियों ने संविधान का मुखौटा,
अब वो कह रहे हमें अमन के साथ सबका विकास चाहिए।

बह गए हैं बाढ़ के घेराव में दस्तावेजों के साथ घर जिनके,
उनसे सरकार कह रहा हिंदुस्तानी नागरिक होने का प्रमाण चाहिए।

अगर करना हो ऐसे नियम लागू जो जनता के हित में है तो ऐसा विश्वास लाएं,
आवाम कह रहा हमें ऐसा सरकार चाहिए।

जो हिंसा की आग उठी है,उससे अपने ही घर जलेंगे फिर बहुत से मासूम इस दंगे में फसेगे, रोक लो खुद को इससे
क्योंकि हमें हक़ और शांति के साथ इंसाफ चाहिए।

हिंदू, मुस्लिम ,सिख ,ईसाई हम सब हैं भाई भाई यही पुराना कथन अपनाकर,
आवाम कह रहा हमें एकता के साथ वही पुराना हिंदुस्तान चाहिए।
!!हमे अपना एकराष्ट्र हिंदुस्तान चाहिए!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
_shirisu(साँच✍)



-


19 DEC 2019 AT 21:11

वतन की मिट्टी में जहर अच्छा नहीं दिखता,
पत्थर मारने वाला आदमी वतन का सच्चा नहीं दिखता

जो घुसा है जबरन उसे तो जाना ही होगा,
हौसला दिल्ली का इसबार कच्चा नहीं दिखता

चंद्रशेखर आवटे


-


17 DEC 2019 AT 13:55

A new chapter is being written, do your contribution to it wisely.
History will remember you for your deeds and criticize you like today we are doing of our ancestors.

एक नया अध्याय लिखा जा रहा है, अपना योगदान समझदारी से करें।
इतिहास आपको आपके कर्मों के लिए याद रखेगा और आपकी आलोचना करेगा जैसे आज हम अपने पूर्वजों की कर रहे हैं।

-


23 DEC 2019 AT 18:06

There is an Act which will give minorities of neighbouring Islamic States citizenship and not their majority.

You are protesting that their majority is excluded from the Citizenship Amendment Act, 2019.

Now either you demand from those nations to integrate into India because according to you all communities are religiously persecuted and we don't have enough space to fit in all, or try to interpret law reasonably !

-


21 DEC 2019 AT 22:38

आज चाय के टपरी की साैंधी खुशबु की याद मुझे बड़ा सता रही थी,

कमबख्त विपक्षियाें ने यहाँ मुर्गी, लहसुन आैर प्याज के लिए जाम जाे लगा रखी थी।।🤷🏻‍♂

-


28 DEC 2019 AT 6:45

Dosti karne se pehle kabhi na pucha
Kya h tumhara naam aur Imaan
Dete to aakhir vo bhi h Desh k liye Jaan
Fir kyu aa Jaa rhi h Hindu Muslim k beech mei Shaan
Aakhir h to hum sab usi Desh k vaasi Jise kehte h Mahaan



-


22 DEC 2019 AT 18:13

आजादी के इतने साल हुए,पर नींव अब भी कमजोर है ।
पढे-लिखें होकर भी ,कान से बड़े कमजोर है ।
किसी ने बनाया कम्यूनिटी एजेंडा
किसी ने बनाया पार्टी एजेंडा ।
हक है इंसान का विरोध करे अन्याय का
जानो तो पहले न्याय मिला या अन्याय मिला ।
एक बार इतिहास के पन्ने ,पलट के जरा देख ले
कब कहाँ क्यो और कौन लाया ,CAA NRC ये तो जरा देख ले ।
अब ये कला हमें भी सिखाओ ,
AMENDMENT से पुरा ACT जान जाओ ।
लगे भीड़ में झोंक में ,गली कुचे हर चौंक में ।
जला डाली पब्लिक प्रॉपर्टी
जो कल थी अपनी प्रॉपर्टी।
पर भूल गए भीड़ हमेशा सच्ची नहीं होती
मौका परस्त लोग के दिल सच्ची नहीं होती ।
सब अलग-अलग नीति से आए
कोई सच का , कोई अफवाह में आए
एक ने क्या बात कही
मिल गई शरणार्थियों को नागरिकता
बढ जाएगी बेरोजगारी की चिंता
पर जवाब तुम्हारे सवालों में
घट जाएगी बेरोजगारी की चिंता
आजादी के इतने साल हुए,पर नींव अब भी कमजोर है ।
पढे-लिखें होकर भी ,कान से बड़े कमजोर है ।

-


8 JAN 2020 AT 16:11

Jab had se sitam tera badh jayega,
ret ki tarah tu bhi bikhar jayega.

Bazmon ki anhon ko sunkar achank,
Tera Nash karne Bhagat ayega.

-


8 JAN 2020 AT 13:38

Even if Government's action and Act was Unconstitutional; remember there is an Independent Judiciary to interpret and rectify it !

What made you take the revenge on tax payer's hard earned money, majority and public's effort to bulit a developed nation ?

-


28 DEC 2019 AT 14:40

जो शख्स रूबरू तक नहीं है
इस एक्ट से...
वो सड़कों पर हाल बेहाल कर रहे हैं
जनाब आप किसी और का नहीं
अपने ही देश का...
माहौल खराब कर रहे हैं

-