QUOTES ON #BROKENHEART

#brokenheart quotes

Trending | Latest
AN HOUR AGO

जहन में इस कदर भर गया है दर्द,
कि रोने पर भी अब सुकून नहीं मिलता...
उम्मीदें इस तरह उधड़ गई हैं कि,
वक़्त और तसल्ली का दर्जी भी नहीं सिलता...

-


2 HOURS AGO

न था न है कोई अब सुनने वाला मुझे,
मुझसे मगर शिकायतें सबको हैं.......

-


2 HOURS AGO

आँखों नें तो संभाल लिया खुदको मगर,
तेरी यादों नें दिन और रात का लिहाज नहीं किया..

-


3 HOURS AGO

आंखों में नींद थी नींदों में ख्वाब था
ख्वाब में अधूरी यादें थी
यादों में दर्द बेहिसाब था
अधूरी थी ख्वाहिशें अधूरे अरमान थे
साथ बिताए लम्हों को रोकने के कोशिशें तमाम थे
मन में कुछ अनकही बातों का भवण्डर था
जो अश्कों में बह ना सके उन आंसुओं का समंदर था
हैं आज भी हम वही खड़े क्यों नज़र उनको आए ना
दिन बीते वक्त बीता क्यों खबर उनकी आए ना
दिल आज भी पूछता है मुझसे,
चलो साथ तो छोड़ दोगे और नाते भी तोड़ दोगे
क्या यादों से पीछा छुड़ा पाओगे
क्या उसकी जगह किसी और को दे पाओगे
नहीं है जवाब किसी भी बात का,
था तो सिर्फ सवाल था
वजह ना दी दूर जाने की मन में यही मलाल था
हवा विपरीत होती तो रुख मोड देते
होती खता हमारी तो हस्ते हस्ते छोड़ देते
लेकिन दिल में था भी तो सिर्फ प्यार था
मन के एक कोने में उसके आने का इंतेज़ार था
आंखों में नींद थी नींदों में ख्वाब था
ख्वाब में अधूरी यादें थी
यादों में दर्द बेहिसाब था

-


6 HOURS AGO

रै मै मुनाफा भी लिखूं नुकसान भी लिखूं...
मोहब्बत के शहर नै सुनसान भी लिखूं
तन्ने ही दिया है यो जज़्बात लिखण का हुनर..
क्यूकर पूरी होवै शायरी जै तेरा नाम ना लिखूं?

-


9 HOURS AGO

“ दिल टूटने का सबब ऐसा होगा ,
. सोचा न था ,
टूट भी जाएगा और आवाज़ न होंगी ”

-


11 HOURS AGO

तेरी यादों के बोझ तले दब गए हैं कुछ ऐसे,
हर सांस भी अब इजाज़त मांगती हो जैसे।

-


11 HOURS AGO

अपने गम को होंठों की हँसी के त्तले छुपाले
ए दोस्त
इस मतलबी दुनियां में आँसुओं की कोइ कीमत नहीं होतीं

-


11 HOURS AGO

उलझनों में उलझना हमें भी आता है,
जवाब देना हमें भी आता है,
रुसवा होना हमें भी आता है,
चोट पहुंचना हमें भी आता है,
बस आप जैसे नहीं हैं हम,
वरना आप सी मोहब्बत करना तो हमें भी आता है।

-


12 HOURS AGO

पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते है

-