Khushi Pandey  
4 Followers · 2 Following

Joined 25 June 2025


Joined 25 June 2025
16 HOURS AGO

अपने गम को होंठों की हँसी के त्तले छुपाले
ए दोस्त
इस मतलबी दुनियां में आँसुओं की कोइ कीमत नहीं होतीं

-


9 JUL AT 20:07

ज़रूरी नहीं की हर शायर ने मोहब्बत की हो जनाब अपनों की रुसवाई भी शायरी करना सीखा देती हैं

-


5 JUL AT 11:39


हमें लगता था कि उनके लिए ख़ाश हैं हम
ये सिर्फ हमें लगता था

-


4 JUL AT 8:31

भ्रम
भ्रम था कि हम ख़ाश हैं उनके
ये भ्रम एक दिन दूर हो गया

-


3 JUL AT 18:52

बड़ी कमाल करती हैं ये निगाहें हमें देख कर
किसी की खिल जाती हैं तो किसी की जल जाती हैं

-


26 JUN AT 18:50

ऐ खुदा कोई तो ऐसा जहा होगा तेरा
जहा सूरत नहीं सीरत देखते हो

-


26 JUN AT 18:48

दिल से उतर जाते हैं
अक्सर
दिल में रहने वाले लोग

-


25 JUN AT 23:17

रिश्तों को वक्त दिया करो क्या
पता फ़िर
सिर्फ़ वक्त हो रिश्ते नहीं

-


25 JUN AT 23:11

अंधे निकालते हैं नुक्स मेरे किरदार में
बहरों को शिकायत है मेरी बातों से

-


25 JUN AT 20:19

Ya khuda tu mujhe bhulne ka hunur de de kuch baate yaad rah kr bahut chubti h

-


Fetching Khushi Pandey Quotes