आंखों में नींद थी नींदों में ख्वाब था
ख्वाब में अधूरी यादें थी
यादों में दर्द बेहिसाब था
अधूरी थी ख्वाहिशें अधूरे अरमान थे
साथ बिताए लम्हों को रोकने के कोशिशें तमाम थे
मन में कुछ अनकही बातों का भवण्डर था
जो अश्कों में बह ना सके उन आंसुओं का समंदर था
हैं आज भी हम वही खड़े क्यों नज़र उनको आए ना
दिन बीते वक्त बीता क्यों खबर उनकी आए ना
दिल आज भी पूछता है मुझसे,
चलो साथ तो छोड़ दोगे और नाते भी तोड़ दोगे
क्या यादों से पीछा छुड़ा पाओगे
क्या उसकी जगह किसी और को दे पाओगे
नहीं है जवाब किसी भी बात का,
था तो सिर्फ सवाल था
वजह ना दी दूर जाने की मन में यही मलाल था
हवा विपरीत होती तो रुख मोड देते
होती खता हमारी तो हस्ते हस्ते छोड़ देते
लेकिन दिल में था भी तो सिर्फ प्यार था
मन के एक कोने में उसके आने का इंतेज़ार था
आंखों में नींद थी नींदों में ख्वाब था
ख्वाब में अधूरी यादें थी
यादों में दर्द बेहिसाब था-
समुंदर के लहरों से बहती कश्ती थी मेरी
हस्ते खिलखिलाते चेहरों से चमकती बस्ती थी मेरी
एक आंधी के झोंके ने कश्ती डुबोई
और लोगों के धोखे ने बस्ती जलाई
ज़िन्दगी के मेले में खुद को हमेशा अकेला पाओगे
जीतने की कोशिश करके देखो अपनों की ठोकर से हार जाओगे
फिर भी कोशिश यही रखना की सबका अच्छा करो
क्योंकि कहते हैं,
ये करम का फल है लौटकर आएगा
समय बुरा हो या अच्छा कट ही जाएगा
नहीं मिलेंगे मौके लफ्ज़ों को बदलने के
ना ही मिलेंगे मौके गलती के बाद संभलने के
बुरा कर दे कोई तो सेह लेना
और बुरा लग जाए तो कह देना
किसी से बदले के लिए किसी का बुरा मत करना
और अगर नहीं हो गलत तो खुद का साथ देने से मत डरना
अगर किया होगा अच्छा कभी तो विश्वास रखो आपके साथ भी अच्छा होगा
क्योंकि ईश्वर भी उसी का साथ देते हैं जिसका मन सच्चा होगा ।
-
Well...
Lost in a world of millions
Stuck in a house of no ones
Screaming deep inside the mind
But have no one to speak in time
The silence around is killing me
Wanna explore the world but have the lock not the key
Alone in my own thoughts
Scared if loneliness distance me from the world
Be that autonomous that doesn't wanna listen a single word
With every single passing day
I am losing a drop of my emotions
I just hope that someday my heart doesn't become a dried ocean-