QUOTES ON #BROKEN

#broken quotes

Trending | Latest
26 MAY 2017 AT 18:24

Paid Content

-


1 MAY 2020 AT 23:21

हर नज़्ज़ारा डूब रहा है,
आँखों में इतना पानी है,

मौत ही केवल सच्चाई है,
ये जीना नौहा-ख़्वानी है,

जाने वालों ने ज़िद कर के,
बात न कोई भी मानी है,

-


17 MAR 2021 AT 7:31

रात भर बाहों में कस के लिपट कर सोयी
सुब्ह होते ही बिस्तर पर अकेला छोड़ गयी
हर दफ़ा की तरह आज भी तमन्ना-ए-यार
हमें बिन जल मछली सा तड़पता छोड़ गयी

-


12 NOV 2019 AT 21:30

दीवारों को सुन सकता हूँ,
इस हद तक ख़ामोश रहा हूँ

-


9 SEP 2021 AT 23:45

Looking at him
I realized
That mistakes made by the heart
Are paid
When it breaks apart.

-


19 JUL 2019 AT 10:27

तुमने मुझको हंसते गाते देखा होगा,
आंखें खोलो,वो तो बस इक सपना होगा

मेरे अंदर जो इक छोटा सा बच्चा था,
वो मरने से पहले कितना तड़पा होगा,

-


30 MAY 2019 AT 12:18

हर कोने में तन्हाई है,हर कोने में सीलन भी,
अच्छा, तो ये दीवारें भी चुपके चुपके रोती हैं

-


7 NOV 2019 AT 0:35

Realising and accepting that
broken mirrors
still do their job.

-



Deeper You Sow, Stronger You Grow.

-


1 JUL 2019 AT 0:31

वो गिरता गया चांद आसमां से जो यूं,
मेरी नींद खुलती गई और वो सपना भी टूटने लगा,
वो गिरता गया सूरज आसमां से जो यूं,
मानो बातें रुक सी गई और वो साथ भी छूटने लगा।

रोज़ एक डर से लगता था मुझको जो यूं कल तक,
आज लगा कि मानो दिल टूट भी गया तो क्या होगा,
रोज़ जो खुश भी हो जाता था मैं कल तक,
आज वो मैं फिर से रो भी गया तो क्या होगा।

-