ये अदायें ,ये सजना संवरना
कुछ तो बात है ,बता भी दो..
यूं आपका शरमाना, बेवजह मुस्कुराना..!
अब इतना भी क्या मुझसे छिपाना..!
आखिर दिल की बात मुझसे कब तक छिपाओगी ?
जो दिल में है उसे जता भी दो...!-
अब ठंड आ गई है अब रोज
कयामत छायेगी......!!
क्योंकि "पड़ोसन" कभी कपड़े तो
कभी जुल्फे सुखाने
छत पर आएगी..!!-
Devika bhabhi aapko janmdin ki dher saari shubhkamnaayein
Aap hamesha khush raho aur hasti, muskuraati raho
Har insaan ke andar koi na koi kala zarur hoti hai
Lekin har koi express nahi kar paata hai
Aapko talent bahut hi umda hai
Aap hamesha likhti raho
Bas mujhko bhool mat jaana aap🙈
HAPPY BIRTHDAY BHABHI-
"भाभी: भाभी माँ"
आज एक महिला जो कि मेरी मुँहबोली भाभी लगेगी जिनसे मेरी सिर्फ एक बार बात हुई थी
जब वो मेरे ब्रांच आई थी अपना नया अकाउंट खुलवाने तब और क्योंकि उनके पतिदेव मेरे भाई के उम्र के है
तो अनायास ही मेरे मुँह से भाभी निकल गया और मैं उनके ही मकान में रहता हूँ, ने आज मुझे देखते ही अपने सिर का घूँघट ठीक करने लगी तो अचानक ही मेरे मुँह से निकल गया
कि आपको मुझे देखकर अपना घूँघट और चुनरी ठीक करने की ज़रूरत नहीं है
क्योंकि आज भी हमारे यहाँ भाभी को माँ ही समझा जाता है और उनकी पहचान के लिए
उनकी तस्वीर या उनकी सुंदरता की व्याख्या नही की जाती हैं बल्कि उनके पायल और उनके पैर से ही उनकी पहचान होती है।
लक्ष्मण आज भी मौजूद है इस कलयुग में आप सतियों में सती सीता तो बनकर दिखलाओ-
माँ के जैसे हर छोटी-छोटी ज़रूरते पूरी करती है,
कभी माँ जैसे डाटें तो कभी दोस्त बन सब समझती है,
हाँ ' भाभी ' भी माँ जैसी होती है।।-
खुशियां आपके आसपास हैं गुस्से में भी प्यार हैं
औरतें तो कमाल हैं रखतीं सब का ख्याल हैं ।।-
"भाभी हर मर्ज की दवा"
मौका मिलेगा मुझे जब जब
आपको खुदा से मांग लिया करेंगे,
हर जन्म आप पर अपने
हक़ काइंतज़ाम किया करेंगे,
हुस्न की तारीफ में आपकी
रुई के फाहे लिख देंगे,
कोमलता में आपकी ओस की
बूंदों को पत्तों के कोनो में टाँग देंगे,
मदहोशी की शाम और
जाम दोनो आप हो,
हर जन्म की शाम में
आप संग जाम पिया करेंगे,
वादा खुदा से मुक्कमल कराके
लौंटेंगे आपके हमेशा साथ होने का,
रक्षा के धागे सा आपको
खुद से बाँध लिया करेंगे,
कोई पूंछेगा जब रिश्ता आपसे,
बरगद वाली छावँ नाम दिया करेंगे।
-
माना कि कुछ गलतफहमियां हैं हमारे दरमियाँ
लेकिन ये कमबख्त दिल, अभी भी उसका आदी है !
भूल कर भी मेरे सामने उसकी बुराई न करना
दोस्तों वो अभी भी तुम्हारी भाभी है ।-
घर का वो एक कोना आज भी सुना हैं..
जहाँ कभी तेरी होने से शोर हुआ करते थे।।-
म्हारी सहेली बड़ी नखराळी थान नाज़ उठाणा पड़सी
रुप रो गुमान घणेरो रोटी चाय खुद ही बणाणी पड़सी
-