प्यार उसे बेइंतहा देने मे
दर्द अपने गिनना भूल गए
खोए हुए थे
उसकी मासूमियत लिखने मे इतना
कि उसकी बेवफाई लिखना भूल गए-
4 OCT 2019 AT 21:07
24 NOV 2019 AT 12:56
प्यार तो हमने तुमसे बेइंतहा किया है...।।
हां, झूट बोलते थे कि अब याद नहीं करते...
हर दिन, हर पल, हर एक सांस किया है...।।-
22 DEC 2017 AT 3:30
जाम किसी मयखाने का इतना नशीला नहीं है,
जितना नशा है तुम्हारी सुरम्य आँखों में.....!-
29 MAR 2020 AT 19:13
Jis bat se thi me itne dino se anjaan
Aaj mujhe ehsaas ho gya hai jaan
ho gyi hai tujhse mohabbat beinteha
Ji nhi sakti ab tere bin me tanha
Krti hu me aaj ek tujhse wada
saaton janam ka ab hai sath humara..!!-
25 JAN 2020 AT 10:44
प्यार तो प्यार है जनाब
चाहे एकतरफा हो या दो तरफा हो
माना कि इश्क नहीं आपको हमसे
पर हमें तो बेइंतेहा है-
19 JUL 2020 AT 9:09
ये बारिश अब मुझे अपनी सी लगती हैं,
ये अक्सर मेरे चाहत के आंसू अपनी बूंदों से छुपा लिया करती हैं।-
20 MAY 2020 AT 17:09
मोहब्बत के मायने सिखा कर उसने,खेल खेला मेरे जज़्बातों से....
अब यक़ीन करें तो कैसे जो मुकर गया खुद की ही बातों से...!!-