Surabhi Prabhakar   (सुरभि)
112 Followers · 35 Following

Joined 1 April 2019


Joined 1 April 2019
13 APR 2024 AT 20:32

मैं खत्म हो गया हूँ उनके जाने के बाद
लोग कहा करते थे मैं उनकी परछाईं हूँ.

-


28 OCT 2020 AT 20:04

The catastrophe after every gale.

-


17 SEP 2020 AT 21:22

बढ़ती उम्र की ख़ास बात ये है,
की धुंधली आंखें भी लोगो को परख लेती है।

-


9 SEP 2020 AT 18:19

Modi ji : PUBG banned

Free fire:

-


9 AUG 2020 AT 14:17

तुम्हारे हौसले इन मुश्किलों से कम नहीं।
तुम्हारे पांव इन कांटों से नर्म नहीं।
तुम्हारे मेहनत से ये लकीरें ना बदले इनमे इतना दम नहीं।

-


2 AUG 2020 AT 14:22

यूं तो हर वकील दोस्त नहीं होते,
मगर वकालत तो हमेशा असली दोस्त ही करते है।

-


2 AUG 2020 AT 14:16

यूं तो हर वकील दोस्त नहीं होते,
मगर वकालत तो हमेशा असली दोस्त ही करते है।

-


2 AUG 2020 AT 6:52

दोस्ती तो कुछ खास से है

दोस्त तो कई है,
मगर मज़ा तो दोस्ती निभा के है।
जीत तो बहुत मिली है ,
मगर मज़ा तो दोस्तो से हार के है।
मार तो बहुत खाई है,
मगर मज़ा तो दोस्तो की मार में है।
सजा तो बहुत पाई है,
मगर मज़ा तो दोस्तो के साथ सजा काट के है।
टिफिन तो बहुत खाई है,
मगर मज़ा तो दोस्तो की टिफिन खा के है।
परीक्षाएं तो बहुत दी है,
मगर मज़ा तो दोस्तो की कॉपी में झांक के है।
यूं तो दोस्त कई मिले राह में,
मगर दोस्ती तो बस कुछ खास से है।

-


31 JUL 2020 AT 22:37

हम हर गलत चीजें सुधार नहीं सकते,
क्योंकि कुछ चीजें फर्क बताने के लिए होती है।

-


29 JUL 2020 AT 21:04

की हम मर के भी मरते नहीं,
मिट्टी बन जाते है।

-


Fetching Surabhi Prabhakar Quotes