मुलाकात का मोहताज नहीं मेरा इश्क
क्योंकि मीरा सा इश्क तो रूह से किया जाता है-
Tea lover ☕
I'm o... read more
She was trying to walk away and hold on at the same time. That's the mind at war with the heart.
-
लौट कर आना हम तुमसे
यही मिलेंगे ,
फिर वही बातें और बातों
में तुझे लिखेंगे-
हमने चाहा है तुमको खुदा से भी जादा,
इसलिए नाम तुम्हारा हमने दुवा रखा है-
वो अक्सर सितारों से बात करते हैं ,
शायद किसी अपने को उनमें तलाश करते हैं
जी करता है बनके एक तारा टूट जाऊं कभी और कुबूल हो जाए उसकी हर दुआ-
लोगों ने कहा भूल जाओ
उसे कुछ हासिल नहीं
होगा दर्द के सिवा
वो लोग इतना भी नहीं
समझे ये दर्द ही तो उनकी
एक निशानी हमारे पास-
सागर सा वो ,
और साहिल सी मैं
बिछड़ने का डर ,
और मिलकर बिछड़ना
ही इश्क-
वो हाथों में हाथ लिए चल रहे थे
उन्हें इकरार का डर था ,
और मुझे इंकार का-
उनका तो चांद भी हम ,
और गुरुर भी हम तो
वो उस चांद पे नजरें
कैसे टिकाए
जब बैठे हैं अपनी चांद
से नजरे मिलाए-