तुम चाँद पर पहुँचने की बात करते हो?
भारतवासी 'सूरज' निगलकर आए हैं।-
दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है 🚩
देख ताकत सनातन की ,पूरा संसार घबराया है। 💪-
थोड़ा दूर का रिश्ता है मेरा प्रभु राम से।
जो सेवक हैं उनके वो मेरे नाथ हैं।।
-
मेरा बजरंग है बलवान नाम उसका है हनुमान संकट सबके वो हर लेता दुखियों के आते है काम लक्ष्मण मूर्छित जब पाए हनुमान सजीवन बूटी लाए
-
Back bencher in exam asks me "tuje 5th answer aata h kya"
Me : naee
Back bencher: chal juthii😏
Me piche paltoing and replying⤵-
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।-
kahte hain bajrang bali ki sharan me jane se hume bal ka abhas hota hai kyu ki bajrang bali hume niyamit roop se mansik aur sharirik bal dono hi pradan krte hain
-
देवी अंजनी ने वर पाया पवन देव से
और उनका तप साकार हुआ
एकादश रुद्र प्रकट हुए धरा पर
रूप मारुति जैसे देखो अब
शिव का महा अवतार हुआ!!
प्रभु की बाल लीला थी बड़ी निराली
नटखट कृत्य बड़े उनके सुहाते थे
कोसों की दूरी को वो देखो
पलभर में पार ही कर जाते थे!!
निगल लिया सूर्य को फल समझकर
मारुति ने दिया शक्ति का प्रमाण था
इसी लीला के कारण ही तो
उनका नाम पवन पुत्र हनुमान था!!
सभी वरदान मिले मारुति को ही
और हनुमान ने वज्र देह को पाया था
वज्र देह को पाकर देखो रामभक्त
तीनों लोकों में वो बजरंग बाली कहलाया था!!
राम नाम में खोए बजरंगी को
श्री राम प्रभु को इतना सुहाते थे
बनकर प्रभु श्री राम के अभेद्य ढाल
धर कंधे पर उनका वाहन बन जाते थे!!
ब्रह्मचर्य की शक्ति की साक्षी वो
तीनों लोकों का सम्राट रहे थे
हे अंजनी के लाल तुम
तत्पर सदैव पालन हार रहे हो!!
-
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ #बाला जी की #तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखती हूँ क्योंकि वो ही #मेरी_तकदीर है।।-