Inundate .   (inundate)
1.5k Followers · 4.4k Following

Just a Human Right now!
Nothing more.
Joined 15 November 2019


Just a Human Right now!
Nothing more.
Joined 15 November 2019
14 JUL AT 10:14

रात के अंधेरे में तलाश करता हूं खुद को, दिन की रोशनी में खो जाता हूं कहीं।

-


14 JUL AT 10:09

वक्त की रेत में दबे हैं अरमान कितने, जो सिर्फ आंसुओं की बारिश में उगते हैं।

-


12 APR AT 1:01

घर बनाने की उम्मीद ने घर से दूर कर दिया,
सपनों की इस चाहत ने दर से दूर कर दिया।

माँ के आँचल की ठंडक अब किसे नसीब है,
शहर की धूप ने हर शजर से दूर कर दिया।

वो मिट्टी, वो गलियाँ, वो बचपन की कहानियाँ,
कर्ज़ की ज़ंजीरों ने उस असर से दूर कर दिया।

कुछ ऐसा भागा मैं मंज़िल की ख्वाहिश में,
रास्ता याद रहा, मगर सफ़र से दूर कर दिया।

जिन रिश्तों में बसती थी रौशनी की लौ,
वक़्त की गर्द ने उन्हें नज़र से दूर कर दिया।

घर तो खड़ा है अब, ईंट-पत्थर से सजा हुआ,
पर जज़्बातों ने मुझे इस नगर से दूर कर दिया।

-


17 MAR AT 15:59

ना संघर्ष ख़त्म होता है, ना ही शिकायतें,
धीरे-धीरे जो ख़त्म हो रही हैं, वो हैं उमर की सौगातें।

-


8 MAR AT 1:18

अब मेरी बातों का बुरा मान लेते हैं वो, पहले कभी मेरे बातों में प्यार ढूंढा करते थे

-


28 FEB AT 0:18

हर हर में छुपी होती है जीत की कहानी,
दुख के बाद ही आती है खुशियों की निशानी।

-


27 FEB AT 23:53

गूगल करने लगता हूं आजकल सब!
क्या कभी गूगल का दिल टूटा है !— % &— % &

-


8 NOV 2020 AT 19:11

उम्र को हराना है तो शौक जिंदा रखिए !

-


8 NOV 2020 AT 19:03

सुख का लालच ही नए दुख को जन्म देता है !

-


9 AUG 2020 AT 5:25

वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,
रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है।

-


Fetching Inundate . Quotes