भूमि पूजन की करो तैयारी,
आएंगे प्रभु कोदंड धारी !!
राम नाम हे सबसे प्यारी,
अयोध्या चले देखो भगवाधारी !!
हिंदुस्तान की सब नर नारी,
भूमि पूजन की करो तैयारी !!-
कलियुग का भी वनवास ख़तम,
अब तख्त ताज पहनाना है ।
कर ढोल नगाड़ों से स्वागत
घर घर में दीप जलाना है ।
जो बीत गई वह बात गई
इतिहास नही दुहराना है ।
सरयू में पानी बहुत बहा,
वैभव वापिस से लाना है ।
न साँच को आँच कभी लगती
फिर झूठ कहाँ टिक पाना है !
रावण में बसते राम मगर,
उसने न कभी पहचाना है ।
जो नही राम की जय बोलें
उन तक भी सेतु बनाना है ।
हो रामराज्य संस्थापित, अब
अंतिम जन तक पहुंचाना है ।
रामत्व तत्व आधार जगत
युग युग का ताना बाना है ।
-
सन्तान प्राप्ति यज्ञ से, प्रकटे चारों भ्रात,
खुशियों से डूबा था उस दिन, पूरा अयोध्या धाम,
राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन हैं उन्के शुभ नाम,
वाल्मिकी संग विद्या पाने गये मुनिवर के आश्रम,
अल्पायु में विद्या सब पाये, ऐसे हैं प्रभू कृपनिधाना
ऐसे प्रभू राम को है प्रणाम बारम्बारा।
सीता स्वयंवर में, वाल्मिकी संग, पहुंचे मिथिला धाम,
तोड़ शिव धनुष को, ब्याह कर सीता को, लिया था हाथ थाम,
लौटे अयोध्या सीता संग, खुशियों का बनाया बसेरा,
ऐसे प्रभू राम को है प्रणाम बारम्बारा।
आज्ञा पिता की मानकर, बिताये वन में वो वर्ष ग्यारह,
मार कर ताड़का को, अहल्या को भी तारा,
संहार कर रावण को, किया जग का निस्तारा,
लौट प्रभू अयोध्या में, सम्भाले भार सारा,
बनायाअयोध्या को, खुशियों का धाम प्यारा,
ऐसे प्रभू राम को है प्रणाम बारम्बारा।
-
एक ही देश एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम!!
सारे देश करें आज प्रणाम
जय श्री राम जय श्री राम!!
कण कण में गूंजे एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम!!-
Little by little
You are reaching your goal
Sometimes
It feels
Intimidating
Annoying
Depressing
It's ok
Consistently
Never give up-
Wanting to go to a different world to start a different life...
My desire to get rid of everything at once and running away hasn't changed since that day...
A turning point of my life...
A turning point of my mind...-